अरविंद अकेला कल्लू की पत्नी फिल्मों में करेगी काम? कल्लू ने किया अपनी पत्नी के फिल्मों में आने को लेकर बड़ा खुलासा

अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी के दुनिया के एक बहुत बड़े स्टार हैं. आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू फिलहाल शादी के बंधन में बंध गए हैं और वह अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. कल्लू की पत्नी का नाम शिवानी पांडे है और वह बेहद खूबसूरत है.

IMG 20230204 121651

आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी के दुनिया में कई बड़ी लड़कियों को साइन किया और सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा ना बे कमाए. अरविंद अकेला कल्लू की पत्नी देखने में बेहद खूबसूरत है और उनकी खूबसूरती के आगे भोजपुरी इंडस्ट्री की हीरोइन ने भी फेल है. दूसरी तरफ एक सवाल उठ रहा है कि क्या अब अरविंद अकेला कल्लू की पत्नी भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है तो आइए जानते हैं क्या है इस राज के पीछे की सच्चाई –

IMG 20230204 121640

कल्लू ने कहा कि उनकी पत्नी simple परिवार से बिलॉन्ग करती है और उनका कोई इरादा नहीं है कि उनकी पत्नी फिल्मों में काम करें बल्कि वह अपनी पढ़ाई करेगी।

images 61

कल्लू बताते हैं कि फिल्मी दुनिया में काम करने के बाद भी उन्होंने अपनी रियल लाइफ में किसी मॉडल अथवा अभिनेत्री को जगह नहीं दी क्योंकि वो शुरू से चाहते थे कि उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला उनके माता-पिता ही लें. इसलिए एक साधारण परिवार की लड़की से शादी की.यूपी के मऊ की रहने वाली हैं शिवानीकल्लू की पत्नी शिवानी पांडेय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के सवनी गांव की रहने वाली हैं. शिवानी के पिताजी का नाम संतोष पांडेय है जबकि माताजी का नाम नीलम पांडेय है. शिवानी एक भाई और एक बहन हैं.

images 60

शिवानी बड़ी हैं और उसके छोटे भाई का नाम रिशु पांडेय है जो फिलहाल बनारस में ही पढ़ाई कर रहा है. शिवानी का पूरा परिवार बनारस के बड़ी पट्टिया रोड स्थित अपने मकान में रहता है. शिवानी के परिवार का गांव पर बहुत कम आना जाना रहता है.