Athiya Shetty से पहले इस एक्ट्रेस के प्यार मे पागल थे KL Rahul,इस अभिनेत्री के प्यार में कर दिया था सभी हदों को पार

सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अतिया शेट्टी से बहुत ही जल्द भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल शादी करने वाले हैं. आपको बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक दूसरे को काफी लंबे समय से मोहब्बत करते हैं और अब दोनों की शादी होने वाली है.

IMG 20230120 WA0006

अतिया के पिता सुनील शेट्टी ने दोनों की शादी पर मुहर लगा दी है और दोनों को शादी की इजाजत भी दे दी है. लेकिन आपको बता दें कि कल राहुल अथिया शेट्टी से पहले भी कई सारी एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं.

IMG 20230120 WA0007

उनकी पहली गर्लफ्रेंड थी मुन्ना माइकल फेम की निधि अग्रवाल. आपको बता दें कि दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे के साथ टाइम बिता या और अभिनेत्री ने इस बात को स्वीकार भी किया था. लेकिन केंद्र राहुल ने कहा कि वह सिर्फ उनकी दोस्त हैं.

IMG 20230120 WA0008

राहुल का नाम आकांक्षा रंजन कपूर के साथ भी जुड़ा. आपको बता दें कि आकांक्षा रंजन कपूर एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस है. आपको बता दें कि दोनों का रिश्ता लगभग 1 सालों तक चढ़ा लेकिन केएल राहुल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस रिश्ते को झूठ बताया था.

IMG 20230120 WA0009

तेलुगु कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान के साथ भी केएल राहुल का नाम जोड़ा गया. क्रिकेट मैदान में सोनल चौहान उनका हौसला बढ़ाने भी आती थी. लेकिन बाद में सोनल चौहान ने खुद ही इनकार कर दिया था कि वह अकेल राहुल से प्यार करती हैं.

IMG 20230120 WA0010

उसके बाद उनका नाम सुमन नंबर दुआ के साथ जोड़ा गया. हालांकि सोनम बाजवा के साथ उनका नंबर रिश्ता नहीं चला.