शादी के बंधन में बंधने वाली है बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी,देखिए तिलक से लेकर सगाई तक की कुछ खूबसूरत तस्वीरें

पूर्व सांसद आनंद मोहन के घर कई सालों बाद खुशियां लौटी हैं. 15 फरवरी को उनकी बेटी सुरभि आनंद का विवाह है. शादी की रस्में चल रही और घर में बुधवार को शहनाई बजने वाली है. कहा जा रहा कि ये शादी बिहार की ग्रैंड शादियों में से एक होगी.

images 2023 02 13T133414.713

रीब 10 से 15 हजार लोग इस शादी में शिरकत करेंगे. बिहार के दिग्गज नेता सुरभि को आशीर्वाद देंगे. आज 13 और कल 14 फरवरी को हल्दी और मेहंदी की रस्में हैं. इसके बाद 15 को सात फेरे होंगे.

images 2023 02 13T133054.156

15 फरवरी को शादी

इससे पहले हुए सगाई समारोह के दौरान सभी नेता एक साथ दिखे थे. शादियों में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बड़े बड़े नेता शामिल होंगे. आनंद मोहन कुछ दिन पहले ही 15 दिनों के पैरोल पर बाहर आए हैं. पटना से लेकर पैतृक गांव सहरसा में शादी की धूम है. घर में तमाम तरह की तैयारियां की जा रही. शादी मिथिला की परंपरा से होनी है.

images 2023 02 13T132939.125

ट्विटर पर सुरभि आनंद की शादी के रस्मों की कई तस्वीरें भी सामने आईं थी जिसमें वह मिथिला ब्राइड बनीं दिख रहीं. पीले रंग की साड़ी में रस्म कर रहीं सुरभि के माथे पर लाल रंग की चुनरी है जिसमें वह बेहद प्यारी लग रहीं. कहा जा रहा कि शादी के लिए पांच तरह के कार्ड छप रहे हैं. कुल 10 से 15000 लोगों में कार्ड्स बंटेगे. हर जिले से विशेष लोग शादी में शामिल होंगे. सहरसा में कुल 600 लोगों में कार्ड बांटे जा रहे.

images 2023 02 13T132928.074

बीजेपी नेता ने की थी मुलाकात

अभी उनके घर में नेताओं के आने जाने का भी सिलसिला शुरू है. रविवार को ही बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने आनंद मोहन के आवास पर उनसे मुलाकात की है. बेटी की शादी की बधाई दी है. इस मुलाकात की भी चर्चा जोरों से है. सुरभि की शादी रितु राज सिंह से हो रही है. कुछ महीने पहले ही सगाई समारोह में बड़े बड़े दिग्गजों का जमावड़ा दिखा था. सुरभि दो दिनों बाद शादी की बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि भाई आरजेडी विधायक चेतन आनंद की भी फिलहाल शादी नहीं हुई है.