अप्सरा की तरह खूबसूरत है बाहुबली के भल्लालदेव की पत्नी,मिहिका के खूबसूरती के आगे कई एक्ट्रेस लगती है फिकी

आपको बाहुबली फिल्म तो याद होगा जी हां हम बात बाहुबली के भल्लालदेव की कर रहे हैं जो कि फिल्म में भले ही विलेन बने हुए हैं लेकिन रियल लाइफ में वह विलेन नहीं है बल्कि वह रियल लाइफ में बेहद अच्छे आदमी हैं. रियल लाइफ में भल्लालदेव की पत्नी देखने में बेहद खूबसूरत है और उनकी खूबसूरती के हर कोई दीवाने हो जाते हैं.

images 2023 03 07T142053.233

राणा दग्गुबाती उर्फ भल्लालदेव तेलुगु फिल्म उद्योग के सुपरस्टार हैं। उन्हें तेलुगु, तमिल और हिंदी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है। राणा दग्गुबाती को फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

images 2023 03 07T142006.352

राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से शादी की है। राणा दग्गुबाती भले ही इस समय सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन उनकी पत्नी मिहिका बजाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में मिहिका ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं।

images 2023 03 07T141949.661

,
इन तस्वीरों में मिहिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने इन तस्वीरों में अपने बोल्ड लुक से अपने फैंस को इंप्रेस कर दिया है। इस तस्वीर में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये लुक एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दे रहा है। मिहिका की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस को एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं और अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।

images 2023 03 07T141911.429

आपको बता दें कि साउथ के लोग इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं और दोनों को साथ देखकर लोग उनकी तस्वीरों पर मेड फॉर ईच दूसर और रब ने बना दी जोड़ी जैसे कमेंट्स लिखते हैं. राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने 8 अगस्त 2020 को एक-दूसरे से शादी की थी। दोनों की शादी लॉकडाउन वेडिंग थी जिसमें सिर्फ उनके परिवार के सदस्य और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

images 2023 03 07T141823.187