करोड़ों की मालकिन है भोजपुरी की क्वीन अक्षरा सिंह, माता-पिता भी रखते हैं फिल्मों से नाता,टोटल नेटवर्क जानकर उड़ जाएगा आपका होश

भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह बेहद फेमस है आपको बता दें कि उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. भोजपुरी फिल्म अक्षरा सिंह को लोग बेहद पसंद करते हैं और उनकी एक एक फिल्मों पर लोग काफी अच्छा कमेंट करते हैं और पॉजिटिव रिव्यू देते हैं.

images 2023 02 12T133045.836

अपनी बोल्डनेस और अपनी खूबसूरत अदाओं से अक्षरा सिंह सबका दिल जीत लेती है. आपको बता दें कि अक्षरा सिंह ने एक से बढ़कर एक गानों में काम किया है साथ ही साथ उन्होंने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ के कारण खूब सुर्खियां बटोरी.

 

images 2023 02 12T133006.048

फिल्मी परिवार से आती हैं अक्षरा सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस लग्जरी लाइफस्टाइल की शौकीन हैं। वे फिल्मी परिवार से आती हैं, उनके पिता भी भोजपुरी एक्टर रह चुके हैं।

images 2023 02 12T132931.157 1

पिता बिपिन सिंह भी हैं फेमस एक्टर

अक्षरा के पिता ही नहीं मां भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव रह चुके हैं। अक्षरा सिंह के पिता बिपिन सिंह भोजपुरी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल में नज़र आते हैं। अक्षरा सिंह की मां नीलिमा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने नेगेटिव किरदार के लिए जानी जाती हैं।

60 करोड़ की संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक मौजूदा समय में अक्षरा सिंह के पास 50 से 60 करोड़ की संपत्ति है। वे फिल्मों के अलावा स्टेज परफॉर्मेंस और अन्य शो, विज्ञापन के जरिए भी बड़ी रकम कमाती हैं।

images 2023 02 12T132931.260

एक फिल्म के लिए करती हैं इतना चार्ज

स्टेज शो के जरिए ये एक्ट्रेस अच्छी खासी कमाई कर लेती है। वे एक शो के लिए 5 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। वहीं फिल्मों के लिए 15 से 20 लाख रुपए तक वसूलती हैं।

गैराज में मौजूद हैं कई लग्जरी कारें
अक्षरा सिंह के गैराज में फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो, जायलो सहित कई लग्जरी गाड़ियां हैं, मुंबई में एक लग्जरी फ्लैट भी है ।