एक्शन सीन के दौरान हैदराबाद के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ हुआ बड़ा हादसा,शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ,जानें पूरी खबर

Amitabh Bachchan Gets Injured: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं और इस दौरान उन्हें चोट भी आई है. खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान वो हादसे का शिकार हुए हैं.

images 2023 03 06T112513.413

उन्होंने बताया कि अपनी आगामी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गये हैं और फिलहाल वे मुम्बई में अपने घर में आराम फरमा रहे हैं.

images 2023 03 06T112557.045

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ”हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मुझे चोट लग गई है .. रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और राइट रिब केज में मांसपेशी फट गई है, शूट रद्द कर दिया गया है. एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया गया. हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं. पट्टी बांध दी गई है और बाकी का इलाज चल रहा है. हां दर्दनाक है, हिलने-डुलने और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है, ठीक होने में कुछ हफ़्ते लगेंगे, इससे पहले कि कुछ सामान्य हो जाए, दर्द के लिए कुछ दवा भी चल रही है.

images 2023 03 06T112428.476

उन्होंने आगे बताया, ”चोट के कारण जो भी काम किया जाने थे उन्हें फिलहाल रोक दिया गया है. जब तक इलाज पूरा नहीं हो जाता तब तक सारे काम बंद रहेंगे. फिलहाल मैं जलसा में आराम कर रहा हूं और सभी आवश्यक गतिविधियों के लिए थोड़ा सा मोबाइल हूं .. लेकिन हां आराम में और आम तौर पर लेटे रहते हैं. मुश्किल होगी या कह दूं. मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा.. तो मत आना.. और जो आने वाले हैं उन्हें जितना बता सकते हो बता देना. बाकी सब ठीक है.”

images 2023 03 06T112450.297

आपको बता दें कि प्रभास स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं. ये फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बता रहे हैं.