Bigg-Boss 16 के इन कंटेस्टेंट का खुला किस्मतएकता कपूर के फिल्मों में हीरोइन बनेगी बिग बॉस की कंटेस्टेंट

बिग बॉस 16 में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं 7 से 8 दिनों के अंदर कई सारे सदस्य घर से बाहर जा चुके हैं. आपको बता दें कि अब्दुल रोजी के बाहर जाने से कई सारे सदस्य की आंखें नम हो गई और निमृत कौर के साथ शिव ठाकरे और बहुत सारे लोगों ने फूट-फूटकर शिव के लिए रोए.

images 2023 01 18T124226.507

खबरों की माने तो बिग बॉस के घर में कई सारे कंटेस्टेंट को फिल्मों में काम करने का मौका मिला है. इनमें अर्चना गौतम प्रियंका सहित कई लोग शामिल है.

शिव ठाकरे

images 2023 01 18T124301.472

आपको बता दें कि शिव ठाकरे को बिग बॉस के विनर के लिए दावेदार माना जा रहा है वहीं दूसरी तरफ से यह बात सामने आ रही है किसी वह खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगे.

प्रियंका चौधरी-

images 2023 01 18T124411.405

प्रियंका चौधरी को सलमान खान ने हीरोइन मटेरियल कहा था. वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि प्रियंका चौधरी बहुत ही जल्द वेब सीरीज में दिखाई देंगी.

निमृत कौर अहलूवालिया –

images 2023 01 18T124355.083

खबरों की मानें तो निमृत कौर अहलूवालिया ने काफी संघर्ष करके यहां तक जगह बनाया है और यह भी खबर आ रही है कि यह बहुत जल्द वेब सीरीज में नजर आने वाली है.

सम्बुल तौकीर खान

images 2023 01 18T103742.149 1

आपको बता दें कि टीवी जगत की इमली को बहुत ही जल्द नागिन सीरियल में लीड रोल मिलने वाला है और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.

अर्चना गौतम –

images 2023 01 18T124328.400

आपको बता दें कि अर्चना गौतम को भी लीड रोल मिलने वाला है और इसके लिए अर्चना गौतम ने तैयारियां शुरू कर दी है और वही नागिन 7 में यह अपोजिट रोड में देख सकते हैं.