बेहद खूबसूरत है बिपाशा बसु की बेटी देवी,पहली बार एक्ट्रेस ने करण सिंह ग्रोवर के साथ शेयर की अपनी बेटी की खूबसूरत तस्वीरें

बिपाशा बसु बॉलीवुड के बहुत बढ़िया ड्रेस है और उन्होंने कई हिट फिल्में दी है. आपको बता दें कि बिपाशा बसु अधिकतर हांटेड फिल्मों के ऊपर काम करती हैं और उन्होंने राज और कई सारे हिट हॉन्टेड फिल्में भी बॉलीवुड को दी है.

images 2023 01 22T203210.313

बिपाशा बसु का कलेक्टर के साथ नाम जुड़ा लेकिन अंत में उन्होंने करण सिंह ग्रोवर का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया. दूसरी तरफ करण सिंह ग्रोवर ने अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर हिंदी बसु का हाथ थाम लिया था जिसके बाद उनकी पहली पत्नी पूरी तरह से टूट गई थी.

images 2023 01 22T203240.412

आपको बता दें कि करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं और उनकी बेटी का नाम देवी है. बिपाशा बसु हमेशा अपनी बेटी की हाइड एंड फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर करती है और सेंड अक्सर उनसे उनकी बेटी के चेहरा दिखाने के लिए कहते हैं.

 

images 2023 01 22T203227.471

मां बनने के बाद बिपाशा बसु ने फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है और वह अपना पूरा ध्यान अपनी बच्ची पर लगा रही है. उनकी बेटी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और कई बार विपाशा बसु अपने पति के साथ तो कई बार अपने साथ अपनी बेटी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है.

images 2023 01 22T203201.121

40 वर्षीय हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर ‘अलोन’ और ‘हेट स्टोरी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. बॉलीवुड में इंट्री से पहले करण का टीवी करियर बेहद शानदार रहा. उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2004 में ‘कितनी मस्त है जिंदगी से’ की थी. फिर उन्हें ‘दिल दोस्ती डांस, ‘कुबूल है’ जैसे शोज में देखा गया.

images 2023 01 22T203151.794

करण अभी बिपाशा के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. हालांकि, बिपाशा से पहले करण दो शादियां कर चुके थे. उनकी पहले दोनों शादियां असफल रही और तलाक के बाद उन्होंने तीसरी शादी बिपाशा से की.