बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को बॉलीवुड का सबसे टैलेंटेड और सिंपल स्टार कहा जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और उनके हिट फिल्मों की कतारों में कई ऐसी फिल्में शामिल है जिनको लोग खूब पसंद करते हैं.
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव 2010 से अपनी गर्लफ्रेंड को डेट करना शुरू किए थे और उसके बाद साल 2021 में दोनों ने शादी कर लिया था. दोनों की शादी चंडीगढ़ में हुई थी और दोनों ने अपने सच्चे प्यार को मुकाम तक पहुंचाया था.
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की पत्नी देखने में बिल्कुल सिंपल है और उनकी खूबसूरती के आगे कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी नहीं टिक पाती है. वैसे तो राजकुमार राव की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती है लेकिन कई बार उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.
राजकुमार राव ने बॉलीवुड तक का सफर तय करने में काफी मुश्किलों का सामना किया है और इन मुश्किलों का सामना करते हुए आज वह एक बहुत बड़े एक्टर बन गए हैं.
अभी खबर आ रही है कि राजकुमार राव की पत्नी पत्र लिखा मां बनने वाली है और इसलिए वह मीडिया से नजरें छुपा कर भाग रही है. आपको बता दें कि मुश्किल वक्त में राजकुमार राव की पत्नी ने उनका पूरा सहयोग दिया था और उस समय जब राजकुमार राव के पास साइकिल थी उनके पास बाइक खरीदने के भी पैसे नहीं थे उस समय भी उन्होंने काफी स्ट्रगल किया.