बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बादशाह दूसरी बार बनने वाले हैं दूल्हा,इसी साल होगी शादी,देखे यहां शादी की डेट

साल 2023 की शुरुआत से ही कई एक्टर एक्ट्रेस और बॉलीवुड के कई बड़े सिंगर्स ने शादी की है. आपको बता दें कि इसके साथ ही कई क्रिकेटरों ने भी शादी की है और अब एक सिंगर जिसे बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है उसकी जल्दी शादी होने वाली है.

images 2023 04 02T131635.520

आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की एक तरफ जहां अटकले लगाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ एक खबर आ रही है. कि जल्द ही बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बादशाह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

images 2023 04 02T131623.829

दूसरी बार घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं बॉलीवुड सिंगर Badshah

बॉलीवुड सिंगर-रैपर बादशाह ने 2012 में जैस्मिन मसीह से शादी की थी लेकिन 2020 में उनका डिवोर्स हो गया था; उनकी एक बेटी भी है. अब, बादशाह दोबारा सात फेरे लेने जा रहे हैं और अपनी कई सालों की गर्लफ्रेंड ईशा रिखी (Isha Rikhi) से शादी करने जा रहे हैं. ईशा रिखी एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स का यह कहना है कि बादशाह अप्रैल, 2023 में शादी कर सकते हैं.

images 2023 04 02T131544.205

बादशाह के वेडिंग प्लैन्स आए सामने!

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के हिसाब से बादशाह और ईशा नॉर्थ इंडिया में एक गुरुद्वारे में शादी करने का प्लैन कर रहे हैं. कपल के करीब एक सोर्स का कहना है कि इस कपल ने शादी की शॉपिंग करना भी शुरू कर दिया है.

images 2023 04 02T131535.399

कहा जा रहा है कि उनकी शादी के बारे में सिर्फ उनके करीबी दोस्तों को पता है. बादशाह के साथ काम कर चुके एक एक्स-एम्प्लोई ने इस खबर को कन्फर्म किया है लेकिन ईशा और बादशाह की तरफ से फिलहाल इस बारे में कोई कमेंट नहीं आया है.