निरहुआ का दिल तोड़कर भोजपुरी इंडस्ट्री के इस बड़े एक्टर के साथ अम्रपाली दुबे ने लिए सात फेरे,निरहुआ के फैंस का टूटा दिल

निरहुआ और अमरपाली दुबे का रिश्ता भोजपुरी इंडस्ट्री का बहुत ही ज्यादा खास है और साथ ही साथ लोगों को निरहुआ और अमरपाली का रिश्ता काफी पसंद भी आता है. आपको बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री के एक फेमस जोड़ी है.

images 2023 01 23T102250.767

दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्में दी हैं और दोनों के फिल्मों को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. निरहुआ के लिए आम्रपाली दुबे कई ऐसे स्टेटमेंट देती है जो कि कई बार चर्चा का विषय बन जाता है.

images 2023 01 23T102229.651

जब निरहुआ ने चुनाव जीता था उसी टाइम अम्रपाली दुबे ने अखिलेश यादव पर तंज भी करता था. लेकिन अब खबर आ रही है कि अम्रपाली दुबे निरहुआ का दिल तोड़ कर किसी और से शादी कर ली है.

images 2023 01 23T102050.419

आपको बता दें कि वायरल हो रहा है इस पोस्ट में किसी भी तरह का सच्चाई नहीं. आपको बता दें कि अमरपाली दुबे की शादी नहीं हुई है बल्कि अम्रपाली दुबे और कल्लू ने एक फिल्म शूटिंग के लिए ऐसा किया है.

images 2023 01 23T102006.395

आपको बता दे आम्रपाली दुबे और अरविंद अकेला कल्लू की एक फिल्म शादी मुबारक बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है. ऐसे में आम्रपाली दुबे और कल्लू की शादी हो रही है. दरअसल यह अमरपाली दुबे की सच में शादी की फोटो नहीं है बल्कि यह फिल्म के शूटिंग का एक हिस्सा है.फ्रेंड्स पोयम का काफी बेसब्री से इंतजार है. अम्रपाली दुबे को शादी मुबारक कंकर बधाइयां देने लगे हैं.