अलका याग्निक भारत की एक मशहूर सिंगर है और उन्होंने अपने टैलेंट की बदौलत काफी बड़ा नाम हासिल किया है. अलका याग्निक वैसे तो देश की मशहूर सिंगर है और हमेशा लाइमलाइट में अपने सिंगिंग के कारण बनी रहती है लेकिन वह अपने पर्सनल लाइफ को हमेशा सीक्रेट रखती है.
अलका याग्निक के पर्सनल लाइफ लाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. अलका याग्निक की बेटी है जो कि देखने में बिल्कुल अपनी मां की तरह दिखती है. साल 1989 में अलका याग्निक में व्यवसाय नीरज कपूर से शादी की और 1 साल बाद और सायशा कपूर के पेरेंट्स बने.
शादीशुदा सायशा कपूर लाइमलाइट से दूर रहती है और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. कपूर अपनी मां की बेहद क्लोज है और और अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिता थी नजर आती है.
गीता कपूर ने लंदन स्कूल ऑफ़ मार्केटिंग और मार्गो लाइफ स्पेन में लेस रोचेस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट से अपना कॉलेज पूरा किया है और उन्होंने हॉस्पिटैलिटी में एमबीए मार्केटिंग किया है.
अपना खुद का मुंबई में बिजनेस संभालती है और उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि मैं अपनी मां से बेहद करीब हूं और हमेशा अपनी मां के साथ वह फोटो भी शेयर करती है. वह अपने पति के साथ मुंबई में ही रहती है.