बेटियों ने फिर दिखाया दम,हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने जीता IPL,जानिए किसे कितना मिला प्राइज मनी

विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 26 मार्च को दिल्ली और मुंबई के बीच हुआ. इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को आखिरी 7 विकेट से हराकर महिला आईपीएल का पहला सीजन जीत लिया. मैच जीतने के बाद सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर किसे कितना प्राइज मनी मिला तो आइए आज हम आपको बताने वाले हैं कि किसे कितना प्राइस मनी मिला है.

images 2023 03 27T145414.178

महिला आईपीएल की प्राइज मनी

विमेंस महिला प्रीमियर लीग जीतने वाले खिलाड़ियों में 6 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाने वाला है. फाइनल मैच हारने वाले खिलाड़ी को यानि रनर up को तीन करोड़ का प्राइस इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही साथ एलिमिनेटर को हराकर बाहर होने वाली टीम यूपी वारियर्स को भी एक करोड़ का प्राइस मनी दिया जाएगा और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांचवें स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी और गुजरात को भी पैसे मिलेंगे.

images 2023 03 27T145314.211

किसे मिला कौनसा अवॉर्ड

पॉवरफुल स्ट्राइकर ऑफ द मैच – राधा यादव, दिल्ली कैपिटल्स, ट्रॉफी और 1 लाख रुपये

प्लेयर ऑफ द मैच – नेट सीवर-ब्रंट, मुंबई इंडियंस, ट्रॉफी और 2.5 लाख रुपये

पॉवरफुल स्ट्राइक ऑफ द सीजन – सोफी डिवाइन, आरसीबी, ट्रॉफी और 5 लाख रुपये

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन – यस्तिका भाटिया – ट्रॉफी और 5 लाख रुपये

फेयरप्ले अवॉर्ड – मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स

कैच ऑफ द सीजन – हरमनप्रीत कौर, मुंबई इंडियंस, ट्रॉफी और 5 लाख रुपये

सबसे ज्यादा विकेट, पर्पल कैप – हेली मैथ्यूज, मुंबई इंडियंस – ट्रॉफी और 5 लाख रुपये

images 2023 03 27T145314.211 1

सबसे ज्यादा रन, ओरेंज कैप – मेग लैनिंग, दिल्ली कैपिटल्स – ट्रॉफी और 5 लाख रुपये

मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन – हेली मैथ्यूज, मुंबई इंडियंस – ट्रॉफी और 5 लाख रुपये

images 2023 03 27T145325.617

कैसा रहा मैच का हाल

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने उनके सारे प्लान्स पर पानी फेर दिया. एलिमिनेटर मैच में हैट्रिक विकेट लेने वाली इस्सी वोंग ने इस मैच के अपने पहले ओवर में ही दिल्ली के दो खतरनाक बल्लेबाज शेफाली वर्मा और एलिस कैप्सी को पवेलियन भेज दिया.