मशहूर एक्टर की बीवी होते हुए भी बहुत सादगी से जीवन जीती है नताशा दलाल,वरुण धवन की पत्नी छोड़ती है खूबसूरती में कई एक्ट्रेस को पीछे

वरुण धवन बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर हैं और उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. आपको बता दें कि वरुण धवन ने बॉलीवुड में काम करते हुए भी किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं की बल्कि उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त के हाथ हमेशा के लिए थाम लिया.

varun wedding 2

वरुण धवन की पत्नी का नाम नताशा दलाल है जो कि पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर है. आपको बता दें कि नताशा दलाल सादगी के साथ अपनी जिंदगी को जीते हैं और उनके अंदर बिल्कुल भी एटीट्यूड नहीं है.

images 2023 01 25T162051.706

नताशा कहीं बाहर एयरपोर्ट पर सपोर्ट होती है जहां वह बिल्कुल ही सिंपल कपड़ों को पहन कर रखती हैं. आपको बता दें कि नताशा और वरुण बचपन के दोस्त हैं और जब दोनों बड़े हुए तब दोनों ने हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया.

images 2023 01 25T162040.226

दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी में शुमार किया गया है. लोग उनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं और उनकी जोड़ी को काफी प्यार भी देते हैं. आपको बता दें कि दोनों शादी के बंधन में जब बंधे थे उस टाइम किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त का हाथ हमेशा के लिए थाम लेंगे.

images 2023 01 25T162128.348

नताशा एक फैशन डिजाइनर है और साथ ही साथ हुआ है कोरियोग्राफर भी है. अपनी शादी में नताशा ने खुद के डिजाइन किए हुए लहंगे को पहना था जो कि बेहद खूबसूरत लग रहा था.