क्या टूट गया करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता? करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को लेकर मारा ताना

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी जगत के सबसे प्यारे कपल माने जाते हैं. कुछ समय पहले दोनों की शादी की खबर आ रही थी लेकिन एक बार फिर से पता चला है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते में खटास आ गई है.

images 2023 03 09T190404.374

करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसको पढ़ने के बाद लोगों को ऐसा लग रहा है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते में खटास आ गई है लेकिन सच्चाई क्या है यह बात तो करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जान बता सकते हैं.

images 2023 03 09T190305.667

लेकिन हम आपको बताने वाले हैं कि करण कुंद्रा ने ऐसा क्या कह दिया है जिसके बाद से दोनों के ब्रेकअप की अफवाह है सोशल मीडिया पर तेजी से उड़ने लगी है.

7FC8FE6D 40CE 4160 ABDD A10262AF3DE5 685x442 1

तेजस्वी ने करण संग शादी-ब्रेकअप पर की बात

तेजस्वी प्रकाश ने जूम को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में करण संग अपने ब्रेकअप को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि वह करण के साथ प्यार में हैं और दिन ब दिन उनका रिश्ता मजबूत होता जा रहा है. तेजस्वी ने करण संग अपनी शादी का भी हिंट दिया है. उन्होंने कहा, “मैं प्यार में हूं. मैं थोड़ी अंधविश्वासी हूं. मुझे लगता है कि जितना ज्यादा मैं इसके बारे में बात करूंगी, उतने ही ज्यादा लोग आपके जीवन की खूबसूरत चीजों पर नजर लगाएंगे. शादी करना मेरी जिंदगी में बहुत जरूरी चीज है. मुझे नहीं लगता कि मैं इसके बारे में तब तक बात करना चाहूंगी जब तक कि यह वास्तव में नहीं हो जाता.”

images 2023 03 09T190145.214

तेजस्वी और करण के ब्रेकअप की क्यों उड़ी अफवाह
हाल ही में, तेजस्वी प्रकाश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें करण कुंद्रा से परमीशन लेकर किसी प्रोजेक्ट को साइन करने की जरूरत नहीं है. उनके इस स्टेटमेंट ने तब तूल पकड़ा, जब तुरंत बाद करण ने ट्विटर पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. करण ने ट्वीट में लिखा था, “ना तेरी शान कम होती है, ना रुतबा घटा होता… जो घमंड में कहा… वही हंस के कहा होता.” करण के इस ट्वीट से फैंस को लगा कि उनके रिश्ते में खटपट चल रही है. तेजस्वी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.