खेसारी लाल यादव भोजपुरी के दुनिया के मशहूर एक्ट्रेस और खेसारी लाल यादव ने अपने मेहनत के बदौलत काफी बड़ा नाम हासिल किया है. खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है बल्कि उन्होंने अपने मेहनत के बदौलत अपना खुद का बहुत बड़ा नाम बनाया है.
आपको बता दें कि यहां तक पहुंचने के लिए खेसारी लाल यादव को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. एक समय था जब खेसारी लाल यादव अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पा रहे थे लेकिन आज एक ऐसा समय आ गया है जब खेसारी लाल यादव अपने सभी मुश्किलों का सामना करके हर मुश्किलों से बाहर निकल चुके हैं.
कभी खेसारी लाल यादव बेहद गरीब हुआ करते थे और गरीब होने के कारण उन्हें दूध या फिर लिट्टी चोखा बेचना पड़ता था. खेसारी लाल यादव अपनी मेहनत के बदौलत आगे बढ़ चुके हैं.
खेसारी लाल यादव का जन्म 15 मार्च 1986 को बिहार की सीवान में हुआ। खेसारी का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है। उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है। खेसारी सात भाई हैं। उनके पिता मंगरू लाल यादव कड़ी मेहनत करके अपने सभी बच्चों को पाला करते थे। ऐसे में पिता का हाथ बटाने के लिए खेसारी लाल भी मजदूरी करने लगे थे। इतना ही नहीं, वह गांव में लौंडा डांस करके भी पैसा जुटाते थे, जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाया करती।
बता दें कि खेसारी लाल यादव फौज में भी नौकरी कर चुके हैं। लेकिन वह शुरू से मनोरंजन जगत में आना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने फौज की नौकरी छोड़ने का फैसला लिया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली आ गए थे, यहां पर उन्होंने लिट्टी-चोखा बेचने का काम शुरू किया। इसी पैसे से वह अपना घर चलाते थे और लिट्टी-चोखा बेचकर ही उन्होंने अपनी पहली एल्बम के लिए पैसे इकट्ठे किए थे।
खेसारी लाल यादव की पहली एल्बम फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। एक्टर ने धीरे-धीरे ही सही भोजपुरी सिनेमा में अपने पैर जमा लिए। इसके बाद शुरू हुआ उनकी सफलता का दौर। कई हिट एल्बम देने के बाद खेसारी ने एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा और यहां भी वह छा गए। उनकी पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ है.