आम आदमी पार्टी के विधायक हरजोत सिंह बेस्ट शनिवार को रूपनगर जिले के गुरुद्वारे में आईपीएस ज्योति यादव से सिख रीति रिवाज से शादी रचाई. आपको बता दें कि पिछले साल पंजाब में आप की सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री भगवत मान ने गुरप्रीत कौर से शादी की थी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक और पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस रूपनगर के गुरुद्वारे में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ज्योति यादव के साथ परिणय सूत्र में बंध गए.
आपको बता दें कि हरजोत सिंह और ज्योति यादव की शादी नंगल के पास विभोर साहिब गुरुद्वारे में सिख रिती रिवाज से हुई. कुछ दिनों पहले दोनों की सगाई हुई थी और इस हाई प्रोफाइल शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवत मान सहित कई बड़े नेता शामिल हुए.
रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार विधायक बने मुख्यमंत्री भगवत मान के सरकार में शिक्षा मंत्री हैं. आपको बता दें कि वह पैसे से एक वकील है और उनकी उम्र 32 वर्ष है.
2017 के चुनाव में उन्होंने साहनेवाल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन वह हार गए. लेकिन इस बार वह जीत गया और विधायक बन गए.
बात अगर ज्योति यादव की करे तो वह पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल मनसा जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं.