करोड़पति होने के बाद भी दिखावे से दूर रहते हैं प्रकाश राज,जीते हैं बेहद सिंपल जिंदगी,देखिए परिवार की खूबसूरत तस्वीरें

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर विलेन प्रकाश राज अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में बने रहते हैं. सिर्फ फिल्मों में काम नहीं किया है बल्कि फिल्में बनाई हुई है और वह बहुत ही मशहूर एक्टर भी है साथ ही साथ विलेन के किरदार में भी और काफी फेमस है.

images 2023 03 17T132953.531

अपने फिल्मी करियर में प्रकाश जितना सफल रहे हैं उससे कही ज्यादा अपनी निजी जिंदगी में विवादों में भी घिरे रहें। प्रकाश राज ने पहली शादी साल 1994 में तमिल अभिनेत्री ललिता कुमारी के साथ की थी। ललिता और प्रकाश के तीन बच्चे थे, जिनमें से 2004 में उनके बेटे की मौत हो गई। उनकी दो बेटियों के नाम मेघना और पूजा है, जबकि बेटे का नाम नाम सिद्धु था। साल 2009 में प्रकाश और ललिता ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया था।

images 2023 03 17T132916.142

पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद प्रकाश राज ने कहा था कि, ‘मुझमें और ललिता में काफी असमानताएं थी। हमारे तीन बच्चे थे, दो बेटियां और एक बेटा लेकिन जब हमारा बेटा पांच साल का था, तब हमने उसे खो दिया। उसके बाद मेरी छोटी बेटी का जन्म हुआ। हमने साल 2009 में तलाक ले लिया।’

images 2023 03 17T132901.791

अभिनेता ने आगे कहा था कि, ‘मैं जिस तरह हूं उसी तरह की जिंदगी जीने में विश्वास रखता हूं। इस वजह से तलाक से पहले मैं अपनी बेटियों के साथ बैठा और बताया कि मैं क्यों तलाक लेना चाहता हूं। मेरी बेटियां हम दोनों के साथ हैं।

 

images 2023 03 17T132923.302

मैंने भले ललिता को तलाक दे दिया है लेकिन मेरी मां, बेटियों और दोस्तों से उसका रिश्ता आज भी वैसा ही है।’ इसके बाद साल 2010 में प्रकाश ने कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शाादी रचा ली थी। पोनी प्रकाश राज से उम्र में 12 साल छोटी हैं। पोनी और प्रकाश को एक बेटा है।