क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह फिल्म के शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए और दोनों में मोहब्बत हो गई. अभी तक इन दोनों का पहले ऑफीशियली अपने मोहब्बत की बात किसी के सामने स्वीकार नहीं की है लेकिन दोनों की शादी के डेट सामने आ गए हैं और कहा जा रहा है कि राजस्थान में दोनों एक दूसरे का हमेशा के लिए हाथ थाम लेंगे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पिछले कुछ दिनों से शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वेडिंग फंक्शंस की डेट्स से लेकर वेडिंग वेन्यू तक की जानकारी तक सामने आ चुकी हैं. हालांकि, अब कपल के वेडिंग फेस्टिव्स की तारीख में कुछ बदलाव की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा था कि सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग फंक्शंस 4 फरवरी से 6 फरवरी तक चलेंगे, लेकिन अब इसे लेकर नई जानकारी आई है.
शादी की डेट में हुआ बदलाव
ईटाइम्स ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के फंक्शंस 5 फरवरी से 7 फरवरी तक चलेंगे. 7 फरवरी को दोनों सितारे शादी के बंधन में बंधकर पति-पत्नी बन जाएंगे. इसी रिपोर्ट में जैसलमेर को वेडिंग वेन्यू के तौर चुनने का राज भी सामने आया है. दरअसल, सिद्धार्थ और कियारा के रिश्तेदार ने नॉर्थ में रहते हैं और यही वजह है कि कपल ने जैसलमेर को वेडिंग वेन्यू चुना.
कपल की शादी में शिरकत करेंगे ये सितारे
IndiaToday.in ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के आधार पर बताया कि कियारा आडवाणी ने शाहिद कपूर को शादी का इनविटेशन भेजा है. शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ कियारा की शादी में शामिल होंगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शाहिद- मीरा के अलावा करण जौहर, वरुण धवन, अश्विनि यार्डी और अन्य कई सेलेब्स शिरकत करेंगे.