विंक गर्ल प्रिया प्रकाश के बोल्ड फोटोशूट पर मर मिटे फैंस,पहली बार इतनी बोल्ड फोटो देखकर उड़े फैंस के होश

 

साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश अपने आंख मारने वाले एक वीडियो के कारण रातों-रात स्टार बन गई थी और लोगों के नजरों में उनकी एक बहुत बड़ी इमेज बन गई थी. आज हम आपको प्रिया प्रकाश के कुछ बोल्ड फोटोस से रूबरू कराने वाले हैं जिसको देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

पहली बार ऐसा हुआ है जो प्रिया प्रकाश ने ऐसे बोल्ड फोटोशूट कराया हो. इन बोल्ड फोटोशूट को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं और लोग प्रिया प्रकाश की खूबसूरती पर मर मिटे.

IMG 20230202 WA0038

हाल ही में प्रिया प्रकाश का लिप किसिंग वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने किसी दोस्त संग लिपलॉक करते दिखी थीं. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं और इनके जरिए एक बार फिर वे इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. वे इन पिक्चर्स में काफी स्टनिंग लग रही है.

IMG 20230202 WA0034

पर्पल कलर की डीप नेक डिजाइनर ड्रेस में प्रिया प्रकाश ये कातिलाना लुक हर किसी को उनका दिवाना बना रहा है. लाखों फैंस उनके इस सेक्सी अवतार को देख क्रेज हो रहे हैं और कमेंट्स की झड़ी लगा रहे हैं.

पर्पल कलर की डीप नेक डिजाइनर ड्रेस में प्रिया प्रकाश ये कातिलाना लुक हर किसी को उनका दिवाना बना रहा है. लाखों फैंस उनके इस सेक्सी अवतार को देख क्रेज हो रहे हैं और कमेंट्स की झड़ी लगा रहे हैं.

IMG 20230202 WA0035

अभिनेत्री नए पिक्चर्स में बेहद बोल्ड दिख रही हैं और पहली बार उन्होंने सोशल मीडिया अपना ये हॉट अवतार फैंस को दिखाया है.

हल्टर नेक वेल्टर्न ड्रेस में दक्षिण अभिनेत्री अपने बोल्ड फिगर को फ्लॉन्ट करते देखी जा सकती है. फैंस उनकी पिक्स को देख कमेंट्स में Seductive look बता रहे हैं.

IMG 20230202 WA0033

मिलिमल मेकअप और हाई रेज बन हेयरस्टाइल में प्रिया ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो प्रिया प्रकाश इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Vishnu Priya’ और ‘Kolla’ में बिजी हैं. वे हिंदी फिल्म ‘Sridevi Bungalow’ में भी आने वाली हैं, हालांकि इसे डिले कर दिया गया है.