सारा अली खान के देसी लुक को देखकर क्रेजी हुए फैंस, पंजाब के सड़कों पर ऑटो रिक्शा में घूमती नजर आई अभिनेत्री

सारा अली खान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने अपने मेहनत के बदौलत बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम कमाया है. आज सारा अली खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है क्योंकि सारा अली खान अपने मेहनत और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में एक बहुत बड़ा नाम बन चुकी है.

images 2023 03 18T132929.119

तारा बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की चुनौती बेटी है लेकिन अपने मां-बाप के स्टार एक्ट्रेस होने के बाद भी सारा अली खान अपने मेहनत के बदौलत कामयाबी हासिल की है उन्होंने कभी भी अपने मेहनत और किनारा कर के मां बाप के नाम पर फिल्में लेनी नहीं चाहिए.

images 2023 03 18T133828.834

सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने काम से भी लोगों का अक्सर दिल जीत लेती है और ऐसा ही एक बार फिर हुआ है जहां सारा अली खान ने अपने सादगी भरे अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है.

images 2023 03 18T132903.141

सारा अली खान अक्षर वेकेशन मनाने कई जगहों पर जाती रहती है और इस बार सारा अली खान अपने वेकेशन के लिए पंजाब गई हुई है जहां पर वह स्ट्रीट फूड खाते हुए नजर आए साथ ही साथ सारा अली खान अपने लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर ऑटो रिक्शा में सफर करती हुई नजर आई.

sara ali khan sara ali khan video sara ali khan vacation sara ali khan movie bollywood news ent 1679027303

फैंस ने सारा की फोटो को खूब पसंद किया और सारा अली खान के फोटोस पर फैंस खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. सारा के देसी लुक को लोग खूब पसंद करते हैं और उनके इसी देसी लुक पर लोग मर मिटते हैं.