श्रीदेवी की तरह दिखती है उनकी भांजी महेश्वरी,तस्वीर देख कर हैरान हुए फैंस

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई थी। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की थीं। दुर्भाग्यवश दिग्गज अभिनेत्री का 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया था। एक्ट्रेस की खूबसूरती की विरासत उनकी बेटी जाह्नवी कपूर समेत उनकी भांजी माहेश्वरी बखूबी आगे बढ़ा रही है।

images 2023 03 15T135607.075

माहेश्वरी (Maheswari) भी साउथ की फिल्मों की बड़ी स्टार रह चुकी हैं। उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। हाल ही में माहेश्वरी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर हो रही जिसे देखकर फैंस भी हैरान हो गए हैं कह रहे है कि वो बिल्कुल अपनी मासी की तरह हैं.

images 2023 03 15T135602.749

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों माहेश्वरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसे देख कर फैंस काफी भावुक हो गए हैं। दरअसल, श्रीदेवी की बेटियों जाह्नवी और खुशी से ज्यादा महेश्वरी का चेहरा उनसे मिलता है।

images 2023 03 15T135550.818

माहेश्वरी ने भी साउथ की फिल्मों में अपना करियर बनाया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में भारतीराजा द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म करुथम्मा से की थी, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी। इसके अलावा वह साउथ के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं।

images 2023 03 15T135633.225

आपको बता दें कि शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। फिलहाल वह एक फैशन डिजाइनर के रूप में काम कर रही हैं और उनका स्टोर है। हैदराबाद में उनका लेबल माहे अय्यपन है, जिसे उनकी मासी श्रीदेवी ने लॉन्च किया था।