CSK के पूर्व प्लेयर ने दिया बड़ा बयान,बोले-धोनी की रणनीति से तकलीफ होती थी, चिढ़ जाता था मैं’,

धोनी की कप्तानी में सीएसके (CSK) ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का खिताब जीतने में सफता पाई है. इस बार भी फैन्स को उम्मीद है कि माही भाई की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहेगा. वहीं, सीएसके में धोनी के साथ खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने धोनी की रणनीति को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने ये भी बताया है कि माही भाई की रणनीति आपके खिलाफ ऐसी होती है कि आप खुद से खफा हो जाते हैं. आप न चाहते हुए भी गलती कर बैठते हैं.

बता दें कि उथप्पा माही के खिलाफ भी आईपीएल में खेले हैं. यही कारण है कि उथप्पा ने धोनी की रणनीति को लेकर अपनी राय गी है.

उथप्पा ने JioCinema पर बात करते हुए धोनी की रणनीति पर अपनी राय दी और कहा कि उनकी रणनीति ऐसी होती है जिसका तोड़ आपके पास नहीं होता है. रॉबिन उथप्पा ने माही भाई की खास रणनीति पर कहा कि, ‘ जब मैं सीएसके के खिलाफ खेलता था तो मुझे उनकी रणनीति से चिड़चिड़ा हो जाता था.

images 2023 04 08T135249.951

मुझे उससे बहुत चिढ़ होती थी. उथप्पा ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि, एक बार मेरे सामने जोश हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे और माही भाई ने उनके लिए फाइन लेग पर कोई खिलाड़ी नहीं रखा था. ऐसे में मैं गैप देखकर बहक गया और अगली गेंद पर उस जगह शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गया. वह आपको उन जगहों में खेलने के लिए मजबूर कर देते हैं है जहां आप खेलने के आदी नहीं होते हैं और आप अपना विकेट दे बैठते हैं.’

धोनी को लेकर पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि, ‘वह बल्लेबाजों के दिमाग से खेलते हैं, वह न सिर्फ बल्लेबाजों को अलग सोचने पर मजबूर करते हैं, बल्कि गेंदबाजों को भी अलग तरह से सोचने पर मजबूर करते हैं. वह गेंदबाज को ऐसी स्थिति में पहुंचा देते हैं कि गेंदबाज भी विकेट लेने की कोशिश करने लग जाता है. उनकी कप्तानी में खेलना बहुत कुछ सीखने जैसा रहा है.’

बता दें कि इस साल आईपीएल में अबतक सीएसके ने 2 मैच खेले हैं और एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुदरात ने सीएसके को हार नसीब हुई थी तो वहीं दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स जीत हासिल करने में सफल रही है. अब सीएसके अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 अप्रैल को खेलने वाली है.