कई ऐसे स्टार किड्स है जो कि इस साल अपनी पहली होली मनाने वाले हैं और इन स्टार किड्स के लिस्ट में आलिया भट्ट की बेटी से लेकर सोनम कपूर का बेटा और बिपाशा बसु की बेटी देवी तक शामिल है.
राहा कपूर –
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी इस बार अपनी पहली होली मनाने वाली है और इसके लिए उनके मम्मी पापा ने विशेष तैयारियां की है.
Vamika
आपको बता दें कि विराट और अनुष्का भी अपनी बेटी के साथ होली मनाने वाले हैं लेकिन विराट और अनुष्का की बेटी का यह तीसरा होली है और इसके लिए दोनों बेहद एक्साइटेड है.
देवी –
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अपनी बेटी देवी के लिए इस होली विशेष तैयारियां की है जो कि इस बार मां बनने के बाद बिपाशा बसु पहली बार होली मना रही है.
गोला –
भारती सिंह और हर्ष का बेटा गोला भी इस बार पहली बार होली मनाने वाला है और इसके लिए भारतीय सिंह बेहद एक्साइटेड दिख रही है और विशेष रूप से तैयारियां भी की जा रही है.
वायु कपूर आहूजा –
सोनम कपूर का बेटा वायु कपूर आहूजा कभी यह पहली होली है और इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही है ताकि बच्चों के होली में किसी भी तरह की कमी देखने को ना रह जाए.