हाथ में ठोक दिया था कील,लगातार हाथ से बह रहा था खून,पवन सिंह की मां ने शेयर किया डरावना किस्सा,बेटे को ऐसे देख हो गयी थी बेहोश

पवन सिंह भोजपुरी के दुनिया के बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने भोजपुरी के क्षेत्र में सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि नाम और शोहरत सब कुछ कमाया है। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है और उनकी सभी फिल्मों को लोग बेहद पसंद करते हैं साथ ही साथ उनके डायलॉग बोलने के स्टाइल को भी लोग खूब पसंद करते हैं।

images 2023 03 02T105101.497

प्रोफेशनल लाइफ में पवन सिंह जितने बड़े सुपरस्टार है पर्सनल लाइफ में उतने ही पवन सिंह फ्लॉप हैं। आपको बता दें कि पर्सनल लाइफ की बात करें तो पवन सिंह की दो शादियां हुई और दोनों शादी या उनकी नाकाम रह गई।

images 2023 03 02T105025.936

आपको बता दें कि पवन सिंह अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर वह अपनी मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर मां और बेटे की बॉन्डिंग देखने को मिलती है और लोग इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं।

images 2023 03 02T105005.656

इसी बीच पवन सिंह की मां ने इंटरव्यू के दौरान एक किस्सा सुनाया जिसको सुनने के बाद लोग इमोशनल हो गए। आपको बता दें कि पवन सिंह को एक फिल्म में खून से लथपथ देखकर पवन सिंह की मां का रिएक्शन देखने लायक था और उनकी मां चक्कर खाकर गिर गई थी।

images 2023 03 02T104955.756

पवन सिंह की मां कहती हैं कि वो बेटे की कोई भी फिल्म को नहीं छोड़ती हैं. वो उनकी हर फिल्म को देखती हैं. एक फिल्म को वो 4-4 बार देखती हैं. पावरस्टार की मां ने शेयर किया था कि एक बार वो पोते के साथ उनकी फिल्म ‘योद्धा’ देखने के लिए गई थीं.

Pawan Singh film Yodha Incident 4

फिल्म में एक सीन था कि पवन सिंह को लटका दिया जाता है और उनके हाथों में कील ठोक दिया जाता है. खून से एक्टर सन जाते हैं. वो खून से लथपथ होते हैं. तभी उनकी मां ये सब देखकर घबरा जाती हैं और वो थिएटर में ही बेहोश हो जाती हैं.

पवन सिंह की मां बताती हैं कि उन्हें आनन-फानन डॉक्टर के पास लाया जाता है. उन्हें ऐसा लगा कि उनके बेटे को किसी ने मार दिया और वो चकरा कर गिर गईं. बाद में एक्टर ने उन्हें बताया कि ये सब नकली होता है टमाटर की चटनी सब होती है. इसके बाद उन्हें विश्वास हुआ की ये मामला फिल्मी था.