महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हापुड़ की बेटी:ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित,पति ने किया तलाक का केस,मुश्किलों से लड़ती हुई शिवांगी बनी IAS

कहते हैं ना मुश्किल कुछ भी नहीं होता बस आपके सोच पर डिपेंड करता है. मेहनत करने वाले अपनी कामयाबी की कहानी खुद लिखते हैं और वह हर मुश्किलों से लड़ते हुए कामयाब हो जाते हैं. ऐसे ही कहानी सामने आई है हापुड़ जिले से जहां एक बेटी ने अपने मां बाप के सपने को पूरा करने के लिए हर हद को पार किया.

images 2023 02 12T100540.468

हापुड़ के पिलखुवा की रहने वाली शिवांगी गोयल ने UPSC में 177वां रैंक हासिल कर अपने परिवार का ही नहीं, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है. लेकिन उनकी सफलता की कहानी काफी मुश्किल भरी रही. शिवांगी ने बताया कि वह शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है. ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने मायके में रहने लगीं. उनका पति के साथ तलाक का केस भी चल रहा है.

images 2023 02 12T100555.242

उन्होंने बताया कि शादी से पहले से ही वह आईएएस बनना चाहती थीं. दो बार परीक्षाएं भी दीं लेकिन दोनों बार वह असफल रहीं. फिर शादी हुई और डोमेस्टिक वॉयलेंस के बाद वह 7 वर्षीय बेटी के साथ मायके आ गईं. पापा ने कहा कि जो करना चाहती हो कर लो. शिवांगी ने कहा, ”मैंने सोचा कि क्यों ना फिर से UPSC की तैयारी की जाए. क्या पता मैं IAS बन जाऊं?.”

images 2023 02 12T100604.584

शिवांगी ने बताया कि यह उनका तीसरा अटेंप्ट था. इस दिन का वह बचपन से सपना देखती थीं. मेहनत और लगन के बाद आखिर वह दिन आ ही गया. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और बेटी रैना अग्रवाल को दिया.

बता दें, शिवांगी गोयल हापुड़ के कस्बा पिलखुवा के बस स्टॉप के पास रहती हैं. उनके पिता राजेश गोयल व्यापारी हैं और उनकी माता होम मेकर हैं. शिवांगी ने बताया कि जब वे स्कूल में थीं तो उनकी प्रिंसिपल ने उन्हें UPSC की तैयारी करने को कहा था. तभी से आईएएस बनना उनका सपना था. UPSC क्लीयर करने के लिए उन्होंने सेल्फ स्टडी की और उनका सब्जेक्ट सोशियोलॉजी रहा है.

उन्होंने आगे बताया, ”मैं समाज में उन शादीशुदा महिलाओं को यह संदेश देना चाहती हूं कि यदि उनके साथ ससुराल में कुछ भी गलत हो रहा तो वे डरें नहीं, उन्हें अपने अपने पैरों पर खड़े होकर दिखाएं. महिलाएं चाहें तो कुछ भी कर सकती हैं. सच्ची लगन से पढ़ें और मेहनत करें तो आईएएस बन सकती हैं. आज मैं खुश हूं कि मेरे UPSC क्लीयर करने से मेरा भविष्य संवर गया.”