कभी खाने के लिए भी नहीं थे हार्दिक पांड्या के पास पैसे, जानिए कैसे कड़ी मेहनत के बदौलत एक साधारण लड़का बना स्टार क्रिकेट

हार्दिक पांड्या क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम है और वह अपने नाम से कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज कर चुके हैं. आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांडे अभी क्रिकेट खेलते हैं और दोनों भाइयों ने क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम कमाया है.

images 2023 02 06T151053.050

लेकिन एक समय था जब हार्दिक पांड्या के पास खाने तक के भी पैसे नहीं थे और बहुत संघर्षों का सामना उन्हें करना पड़ता था. ₹300 के लिए उन्हें गांव गांव जाकर क्रिकेट खेला करते थे आज हार्दिक पांड्या बहुत अमीर आदमी है.

images 2023 02 06T151118.201

हार्दिक पांड्या ऐसे दौर से गुजरे हैं जब उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता था लेकिन उनके पापा ने कभी उन्हें हिम्मत नहीं हाथ में दी. कई बार वह दूसरे गांव में जाने के लिए ट्रक पर बैठकर सफर करते थे और हार्दिक पांड्या के दुख भरे दिन काफी लंबे समय तक चले.

images 2023 02 06T151017.114

हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या के पापा ने हमेशा उनका सपोर्ट किया और अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए और हमेशा कोशिश करते रहे. बता दे कि हार्दिक पांड्या की कहानी जब नीता अंबानी सुना रही थी तब हार्दिक पंड्या बेहद भावुक हो गए थे क्योंकि उन्हें अपनी पुराने दिन एक बार फिर से याद आ गए थे.

आज हार्दिक पंड्या बेहद लग्जरियस लाइफ जीते हैं और आज उनके पास हर कुछ है जिनका सपना वह एक समय में देखा करते थे. आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या आज एक प्यारे से बेटे के पापा भी हैं और उनके भाई कुणाल पंड्या की भी शादी हो चुकी है और दोनों भाई अपने लाइफ में सेटल हो चुके हैं.