अपनी भाभी को अपनी बड़ी बहन की तरह मानते हैं हार्दिक पंड्या,देखने में बेहद खूबसूरत है पंड्या की भाभी,देखें तस्वीरें

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के बहुत बड़े प्लेयर बन चुके हैं और अपने मेहनत और काबिलियत के बदौलत पंड्या ने यह बड़ा मुकाम हासिल किया. इंडियन क्रिकेट टीम का बहुत बड़ा नाम है और एक समय था जब हार्दिक पंड्या खाने के लिए तरसते थे और आज हार्दिक पंड्या अपने मेहनत के दम पर बहुत बड़ा नाम बना लिए हैं.

images 2023 03 22T121208.891

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या के भाभी देखने में बेहद खूबसूरत है. हार्दिक पंड्या की भाभी का नाम पंखुड़ी शर्मा है जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगती है.

450x800 1440520 whatsapp image 2022 10 28 at 124848 pm 1

दोनों अक्सर अपने डांस के रील शेयर करते रहते हैं। इन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुणाल की पत्नी पंखुड़ी शर्मा बेहद खूबसूरत और हॉट है। पंखुरी की खूबसूरती किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को शर्मिंदा कर सकती है।

images 2023 03 22T121124.483

इस कुणाल पांडे ने अपनी एक अहम जगह बना ली है भारतीय क्रिकेट टीम में। उन्होंने टी 20 और वनडे में डेब्यू कर लिया है। वही अगर उनके निजी जिंदगी की बात करें तो क्रुणाल और पंखुड़ी ने साल में शादी की थी। कुणाल को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी होने की वजह से पहले ही काफी लंबी फॉलोइंग रह चुकी हैं।

images 2023 03 22T120822.383

लेकिन पंखुड़ी उस वक्त सुर्खियों में छाई जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने और रोनाल्ड के साथ अपने बेटे की तस्वीर को शेयर किया था जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था कावीर कुणाल पांड्या। स्क जैसे ही यह पोस्ट शेयर किया गया वैसे ही यह वायरल हो गया और लोगों अपना ढेर सारा प्यार और बधाई संदेश कमेंट के जरिए दिये।

पंखुड़ी शर्मा को अक्सर सोशल मीडिया में डांस के रील बना कर डालते देखा गया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इसके जरिये पंखुड़ी ने अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है। इस लोग उनके डांस को बेहद पसंद करते हैं और उनके नए डांस को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।

images 2023 03 22T120842.040

उनके हर एक डांस विडियोज मैं लाखों के व्यूज रहते हैं।सास पंखुड़ी अक्सर अपनी फैमिली फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के एक ग्रिल शेयर की थी। यदि पंखुड़ी खूबसूरती की बात की जाए तो वह अच्छे अच्छे एक्ट्रेस को पीछे छोड़ देंगी। बस सोशल मीडिया इतनी ऐक्टिव रहने वाली पंखुड़ी के हर पोस्ट का इंतजार करते हैं उनके फैन्स।