हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने पहली बार किया खुलासा, डांसर ने बताया आखिर क्यों उन्होंने वीर साहू को चुना अपना पति

सपना चौधरी को हरियाणा की क्वीन कहा जाता है और वह अपने डांसिंग स्टाइल से सबका दिल जीत लेती है. सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि भारत के कोने कोने में उनके आपको काफी सारे फैंस देखने को मिल जाएंगे और सपना चौधरी के फैन्स बहुत प्यार देते हैं.

आपको बता दें कि सपना चौधरी की एक से बढ़कर एक हिट गाने दे चुकी है और उनके डांस करने का स्टाइल भी लोगों को बेहद पसंद है. सपना चौधरी ने पहली बार खुलासा किया है तो उन्होंने वीर साहू से क्यों शादी की.

images 2023 04 06T154704.163

सपना चौधरी ने कहा कि उन्होंने वीर साहू से शादी की क्योंकि वह एक अच्छी डांसर है लेकिन उन्हें गाने नहीं आता है. उनके पति में उन्हें एक अच्छा सिंगर मिल गया साथी उनके पति बहुत अच्छे इंसान हैं.

images 2023 04 06T154710.289

सपना चौधरी का कहना है कि उन्हें हर जन्म में पीर के जैसा ही पति चाहिए और अगर वह 75 जन्म ले तो 75 जने में भी उन्हें वीर के जैसा ही पति मिले. आपको बता दें कि सपना चौधरी का एक बेटा भी है जिन्हें वह हमेशा प्यार करती है.