सपना चौधरी को हरियाणा की क्वीन कहा जाता है और वह अपने डांसिंग स्टाइल से सबका दिल जीत लेती है. सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि भारत के कोने कोने में उनके आपको काफी सारे फैंस देखने को मिल जाएंगे और सपना चौधरी के फैन्स बहुत प्यार देते हैं.
आपको बता दें कि सपना चौधरी की एक से बढ़कर एक हिट गाने दे चुकी है और उनके डांस करने का स्टाइल भी लोगों को बेहद पसंद है. सपना चौधरी ने पहली बार खुलासा किया है तो उन्होंने वीर साहू से क्यों शादी की.
सपना चौधरी ने कहा कि उन्होंने वीर साहू से शादी की क्योंकि वह एक अच्छी डांसर है लेकिन उन्हें गाने नहीं आता है. उनके पति में उन्हें एक अच्छा सिंगर मिल गया साथी उनके पति बहुत अच्छे इंसान हैं.
सपना चौधरी का कहना है कि उन्हें हर जन्म में पीर के जैसा ही पति चाहिए और अगर वह 75 जन्म ले तो 75 जने में भी उन्हें वीर के जैसा ही पति मिले. आपको बता दें कि सपना चौधरी का एक बेटा भी है जिन्हें वह हमेशा प्यार करती है.