बिल्कुल दिव्या भारती की जैसी दिखती है उनकी बहन, कई हिट फिल्मों में कर चुकी है काम,देखे फोटोज

दिव्या भारती के दुनिया छोड़े काफी लंबे समय बीत गए हैं लेकिन अभी बॉलीवुड के गलियारों में उनका नाम गूँजता है. काफी कम उम्र में दिव्या भारती ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है और उन्होंने काफी कम उम्र में दुनिया भी छोड़ दिया था.

images 2023 01 27T191143.505

दिव्या भारती की अपनी कोई बहन नहीं है लेकिन उनकी एक कजिन सिस्टर है जो कि उनके तरह ही दिखती है. आपको बता दें कि दिव्या भारती की कजन सिस्टर दिव्या भारती का काफी अच्छा रिश्ता था और दोनों में काफी ज्यादा प्यार था.

दिव्या भारती की बहन कायनात अरोड़ा उनकी तरह ही एक एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म 2 दिसंबर 1986 को हुआ था.कायनात अरोड़ा दिव्या भारती की कजिन हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कायनात अरोड़ा तमिल, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

images 2023 01 27T191136.068

दिव्या भारती और कायनात भले सगी बहनें नहीं थीं, पर उनके बीच प्यार सगी बहनों से कम भी नहीं था.कायनात अरोड़ा की शक्ल दिव्या भारती से इतनी मिलती है कि लोग अचरज में पड़ जाते हैं.

images 2023 01 27T191123.442

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कायनात अरोड़ा, अक्षय कुमार की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में नजर आई थीं. कायनात अरोड़ा ने फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई थी. कायनात अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.