मुश्किल वक्त में सूर्यकुमार यादव की पत्नी ने दिया था उनका पूरा साथ,पति के लिए किया था बड़ा त्याग,जानिए कैसे शुरू हुई थी देवीशा और सूर्यकुमार यादव की लव स्टोरी

सूर्यकुमार यादव की पत्नी सूर्यकुमार यादव का हर मुश्किल वक्त में सपोर्ट की है। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव जब बुरे वक्त से गुजर रहे थे तब उनकी पत्नी उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी थी और अपने पति का हर कदम पर साथ निभा रही थी।

 

सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा शेट्टी का जन्म मुंबई के 1993 को मुंबई में हुआ. वह एक साउथ इंडियन गर्ल हैं. 2013 से 2015 तक उन्होंने एक गैर सरकारी संगठन ‘द लाइटहाउस प्रोजेक्ट’ के लिए एक वोलेंटियर के रूप में काम किया. वह सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय रहती हैं.

1216808 devisha shetty 3images 2023 02 10T125644.950

देविशा शेट्टी को कॉलेज लाइफ से डांस का बहुत ही ज्यादा शौक रहा है. उन्होंने मुंबई में एक डांस के कोच के रूप में अपना करियर शुरू किया था. इसके अलावा उन्हें खाना बनाना भी अच्छा लगता है. उन्हें पहाड़ों पर घूमना भी अच्छा लगता है.

images 2023 02 10T125635.410

सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की थी. जहां दोनों पहली बारी मिले थे. कॉलेज के एक प्रोग्राम में देविशा के डांस को देखकर सूर्या उनके ऊपर मोहित हो गए थे. वह मन ही मन उन्हें चाहने लगे थे. वहीं, देविशा भी सूर्यकुमार यादव की बैटिंग को बहुत ही पसंद करती हैं.

सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी ने पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 29 मई 2016 को एक-दूसरे से शादी कर ली थी. आज यह जोड़ा हंसी खुशी के साथ पालतू जानवरों के साथ रहता है. वहीं, सूर्या और देविशा दोनों ही इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं और उनके द्वारा शेयर किए हुए फोटोज फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं.

पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया है. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वह टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने हैं. वाइफ देविशा शेट्टी को आईपीएल के दौरान स्टेडियम में सूर्याकुमार यादव को चीयर करते हुए देखा गया था.