सूर्यकुमार यादव की पत्नी सूर्यकुमार यादव का हर मुश्किल वक्त में सपोर्ट की है। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव जब बुरे वक्त से गुजर रहे थे तब उनकी पत्नी उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी थी और अपने पति का हर कदम पर साथ निभा रही थी।
सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा शेट्टी का जन्म मुंबई के 1993 को मुंबई में हुआ. वह एक साउथ इंडियन गर्ल हैं. 2013 से 2015 तक उन्होंने एक गैर सरकारी संगठन ‘द लाइटहाउस प्रोजेक्ट’ के लिए एक वोलेंटियर के रूप में काम किया. वह सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय रहती हैं.
देविशा शेट्टी को कॉलेज लाइफ से डांस का बहुत ही ज्यादा शौक रहा है. उन्होंने मुंबई में एक डांस के कोच के रूप में अपना करियर शुरू किया था. इसके अलावा उन्हें खाना बनाना भी अच्छा लगता है. उन्हें पहाड़ों पर घूमना भी अच्छा लगता है.
सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की थी. जहां दोनों पहली बारी मिले थे. कॉलेज के एक प्रोग्राम में देविशा के डांस को देखकर सूर्या उनके ऊपर मोहित हो गए थे. वह मन ही मन उन्हें चाहने लगे थे. वहीं, देविशा भी सूर्यकुमार यादव की बैटिंग को बहुत ही पसंद करती हैं.
सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी ने पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 29 मई 2016 को एक-दूसरे से शादी कर ली थी. आज यह जोड़ा हंसी खुशी के साथ पालतू जानवरों के साथ रहता है. वहीं, सूर्या और देविशा दोनों ही इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं और उनके द्वारा शेयर किए हुए फोटोज फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं.
पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया है. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वह टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने हैं. वाइफ देविशा शेट्टी को आईपीएल के दौरान स्टेडियम में सूर्याकुमार यादव को चीयर करते हुए देखा गया था.