शादी के बंधन में बंधे भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल,दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लगी मेहा पटेल, देखें शादी की तस्वीरें

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंध गए हैं. लोकेश राहुल के बाद 26 जनवरी के दिन क्रिकेटर अक्षर पटेल भी अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध गए. काफी लंबे समय तक अपनी गर्लफ्रेंड को डेट करने के बाद अक्षर पटेल ने हमेशा के लिए उनका हाथ थाम लिया.

images 2023 01 27T091249.030

अक्षर पटेल की शादी में कई क्रिकेटर भी शामिल हुए. उनकी दुल्हन देखने में काफी खूबसूरत लग रही थी और अक्षर की हल्दी और संगीत की वीडियो भी जमकर वायरल हुई.

images 2023 01 27T091150.041

टीम इंडिया के ऑलराउंडर अपनी शादी की वजह से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, अक्षर ने अपनी शादी का कोई फोटो या वीडियो शेयर नहीं किया है, लेकिन ट्विटर पर कई फैन अकाउंट्स ने उनके यादगार दिन की कुछ तस्वीरें साझा कीं।

images 2023 01 27T091144.508

मेहा और अक्षर के लंबे समय से रिलेशन में होने की चर्चा थी। मेहा पटेल पेशे से डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं और वह डाइट प्लान शेयर करती रहती हैं। वह डाइट से संबंधित जानकारी लोगों से साझा करती हैं। मेहा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं।

images 2023 01 26T231829.181

रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद अक्षर पटेल लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। अपनी गेंदबाजी के लिए चर्चा में रहने वाले अक्षर ने इस दौरान बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित किया। शादी के बाद अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे। हालांकि, रवींद्र जडेजा फिट हो चुके हैं और आने वाले समय में अक्षर के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखना आसान नहीं होगा।

axar patel marriage 1

अक्षर पटेल की शादी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में अक्षर दूल्हा बने दिखाई दे रहे हैं।