क्या तीसरी बार शादी करने वाली है राखी सावंत?हाथों में लाल चूड़ा,गोल्डन लहंगा पहनकर सोशल मीडिया पर शेयर किया तस्वीरें

राखी सावंत को बॉलीवुड का ड्रामा क्वीन कहा जाता है और आजकल राखी सावंत मीडिया के सुर्खियों में बनी हुई है. आपको बता दें कि राखी सावंत काफी लंबे समय से परेशानियों में चल रही है और उन्होंने अभी कुछ समय पहले ही अपनी मां को खो दिया था.

images 2023 02 25T103359.223

राखी सावंत ने काफी लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड के साथ प्यार का रिश्ता रखा और उसके बाद उन्होंने शादी किया. लेकिन शादी के बाद आदिल खान ने राखी सावंत को धोखा दिया.

images 2023 02 25T103451.421

आदिल खान के जेल जाते ही राखी सावंत एक बार फिर से काम पर लौट आइए. राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके हाथों में लाल चूड़ा और वह गोल्डन लहंगे में दिख रही हैं.

images 2023 02 25T103418.813

राखी सावंत के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के दिल में एक सवाल घूम रहा है कि क्या राखी सावंत एक बार फिर से शादी करने वाली है. वायरल वीडियो में राखी सावंत दुल्हन की तरह सजी धजी दिख रही है.

images 2023 02 25T103513.456

भियल बयानी के द्वारा यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. आपको बता दें कि राखी सावंत रितेश के बाद एक बार फिर से लव लाइफ के घेरे में है और उनके पति या दिलदोरानी जेल में सजा काट रहे हैं। आपको बता दें कि राखी सावंत ने साफ कर दिया है कि वह दोबारा शादी नहीं करने वाली है बल्कि यह सिर्फ 18 सूट के लिए दुल्हन बनी हुई थी।