जसप्रीत बुमराह की पत्नी है बेहद हॉट,हर फोटो से उड़ा देती हैं फैंस का होश,जानिए कैसे हुई थी जसप्रीत बुमराह की लव स्टोरी की शुरुआत 

 

जसप्रीत बुमराह क्रिकेट जगत के खतरनाक बॉलर हैं और उनके खेल का स्टाइल भी लोगों को काफी पसंद आता है. फिलहाल जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के कारण इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर हैं लेकिन उनके फैंस उनको काफी मिस कर रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं कि कब उनका फेवरेट खिलाड़ी वापस लौट आएगा.

images 2023 01 25T144452.289

आपको बता देखी जसप्रीत बुमराह ने एक स्पोर्ट्स एंकर संजना गनेसन से शादी किया था जो कि देखने में बेहद खूबसूरत हैं. संजना गणेशन की खूबसूरती के आगे अनुष्का शर्मा और कई एक्ट्रेस फेल है.

800x450 1379992 jaspreet bumrah

सोशल मीडिया पर अक्सर अपने खूबसूरत फोटोस को शेयर करती रहती है जिससे काफी पसंद करते हैं और काफी प्यार देते हैं. आपको बता दें कि एक बार कुछ लोगों ने संजना गणेशन को उनकी खूबसूरती के कारण रोल किया था जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया था उसके बाद किसी की भी हिम्मत नहीं हुई संजना गनेसन को कॉल करने की.

images 2023 01 25T144435.908

जसप्रीत की वाइफ संजना ने मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. संजना फेमिना मिस इंडिया में फाइनलिस्ट रही थीं.

447fd271cc76ada21777b5f6e0cacec74175c

संजना को फेमिना ऑफिशिली गॉरजस ब्यूटी पेजेंट के खिताब से नवाजा जा चुका है. थोड़े से अंतर से ही संजना मिस इंडिया नहीं बन पाईं.संजना ग्लैमर में बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आती हैं. संजना के बिकिनी लुक की खूब चर्चा होती है.

d4729d9722d81e55fed69ce90242128f98d89

संजना ज्यादातर वेस्टर्न आइटफिट में ही दिखाई देती हैं. संजना बेहद स्टाइलिश हैं और उनका ड्रेसिंग सेंस कमाल का है.संजना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 8.8 मिलियन फॉलोवर्स फॉलो करते हैं. संजना पुणे की रहने वाली हैं. वो वर्ल्ड कप से लेकर आईपीएल तक के कई सीरीज को होस्ट करती हुई नजर आ चुकी हैं.