South के Superstar जूनियर NTR RRR फिल्म से विश्व भर मे फेमस हो गए।उनकी एक झलक ने ही लक्ष्मी को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है।
जूनियर एनटीआर भले ही फिल्मों में खूब एक्टिव रहते हैं लेकिन वो अपनी पत्नी और बच्चों को कैमरों और लाइमलाइट से दूर ही रखना चाहते हैं. वो इंडस्ट्री के उन स्टार्स में गिने जाते हैं जो अपने काम के साथ-साथ फैमिली के लिए भी टाइम जरूर निकालते हैं. हाल ही में जूनियर एनटीआर के लेटेस्ट पोस्ट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. इस पोस्ट में उन्होंने पत्नी के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जूनियर एनटीआर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए गए लेटेस्ट पोस्ट में एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वो किसी खूबसूरत लोकेशन पर अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ बेंच पर बैठे हुए हैं और हाथ में कॉफी का कप लेकर मजेदार बातचीत कर रहे हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बेहद प्यारा कैप्शन भी दिया है. जूनियर एनटीआर ने लिखा- ‘इस तरह के लम्हे…’ इस कैप्शन से जाहिर है कि पत्नी के साथ इस तरह के लम्हे बिताना उन्हें बेहद पसंद है और वो इसके लिए वक्त जरूर निकालते हैं.
Jr NTR की पत्नी लक्ष्मी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी मौजूद नहीं हैं. लक्ष्मी बिजनेसमैन श्रीनिवास राव की बेटी हैं.
जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी ने मई 2011 में शादी की. उनकी शादी न सिर्फ इंडस्टी बल्कि पूरे देश में खूब चर्चाओं में रही थी. बताया जाता है कि दोनों ने एर ग्रैंड सेरेमनी में सात फेरे लिए थे जिस पर बेहिसाब खर्च हुआ था.