मुश्किल के दौर में कई बार कपिल शर्मा को आया था सुसाइड का ख्याल,जानिए कैसे कपिल शर्मा ने कमाया इतना बड़ा नाम

कपिल शर्मा बहुत बड़े आदमी है और आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अपनी मेहनत के बदौलत उन्होंने बहुत बड़ा नाम कमाया है और कपिल शर्मा का नाम आज देश के हर कोने कोने में है.

images 2023 03 11T174736.556

लेकिन एक समय था जब कपिल शर्मा मुश्किल से गुजर रहे थे और यह दौड़ता साल 2017-18 जगह दी परेशन में चले गए थे और उनके मन में सुसाइड जैसे ख्याल आने लगे थे.

Kapil Sharma and Ginni Chatraths wedding reception

कपिल शर्मा ने कामयाबी खूब देखी है लेकिन एक समय था जब वह अर्श से फर्श पर आए और जिंदगी का काला दौर उनका शुरू हो गया था. उस समय कपिल शर्मा की शादी भी नहीं हुई थी और वह अपनी मां को कुछ बात नहीं बताना चाहते थे क्योंकि पिता के गुजरने के बाद उनकी मां ने बहुत दुख रहे थे.

images 2023 03 11T174630.802

अपने मन में बातें छुपा कर कपिल शर्मा रखते थे और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके मन में सुसाइड जैसे ख्याल भी आते थे.

कपिल शर्मा ने कहा कि कामयाबी सौगात में नहीं मिलती है बल्कि इसके लिए उसे खूब मेहनत करनी पड़ती है और अपने कामयाबी के लिए लोगों को लगातार कोशिश करना पड़ता है ऐसे ही कामयाबी हासिल नहीं होती है.

images 2023 03 11T174547.602

कपिल शर्मा ने खूब मेहनत किया और आज वह बहुत बड़ा आदमी बन गए हैं आज उनके शो द कपिल शर्मा शो को सभी लोग देखते हैं और उनका फ्रेंड देश में बहुत लोग हैं.सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी लोग उनके फैन हैं.