बेहद बोल्ड और खूबसूरत है KKR के कप्तान नितीश राणा की पत्नी,हॉटनेस देखकर उड़ जाते हैं फैंस के होश,देखें तस्वीरें

आईपीएल शुरू हो गया है और सबको आईपीएल को लेकर बेहद उत्साहित देखा जा रहा है. अभी तक तो केकेआर की कोई मैच नहीं हुई है लेकिन फैंस को केकेआर के मैच का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाएं हाथ के बैटर नीतीश राणा को आईपीएल में कप्तान चुना है.

images 2023 04 03T203153.797

नीतीश राणा की पत्नी का नाम सांची मारवाह है और सांची देखने में बेहद ही खूबसूरत है और हॉटनेस में वह बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती है. आपको बता दें कि सांची का मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से खास रिश्ता है.

images 2023 04 03T203058.097

नीतीश राणा और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते का खुलासा ‘द कपिल शर्मा शो’ में हुआ था. कपिल शर्मा ने शो के दौरान खुलासा किया था कि कृष्णा अभिषेक और नीतीश राणा में जीजा-साले का रिश्ता है. साची मारवाह भी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर कृष्णा अभिषेक और उनकी बहन आरती के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

images 2023 04 03T203038.137

साची मारवाह पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. उनका अपना डिजाइन स्टूडियो है. वह अपने काम की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो साची का बिजनेस करोड़ों में है.

साची मारवाह खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कहीं भी कम नहीं ठहरती हैं. साची इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद करते हैं. फैन्स साची की तस्वीरों पर जमकर कमेंट भी करते हैं.