मुंबई में कृति सेनन ने खरीदा है बेहद आलीशान घर,परिवार के साथ रहती है यहां,देखें तस्वीरें

कृति सैनॉन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है और उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपने मेहनत और टैलेंट की बदौलत बॉलीवुड में बहुत ही जल्द बहुत बड़ा नाम बना लिया है.

IMG 20230323 002128

कृति मुंबई के पॉश एरिया के एक लग्जरी अपार्टमेंट में रहती हैं. ये घर उन्होंने साल 2014 में खरीदा था.इस घर में एक्ट्रेस अपनी बहन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन के साथ रहती हैं. घर की दीवार को उन्होंने फैमिली फोटोज से सजाया है.

IMG 20230323 002106

ये घर का लिविंग एरिया है जहां से मुंबई का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. कृति ने अपना घर फेमस आर्किटेक्ट प्रियंका मेहरा से डिजाइन किया है.

IMG 20230323 002018

कृति ने अपने घर में एक झूला भी लगा रखा. जहां एक्ट्रेस खाली वक्त में किताबें पढ़ती हुई नजर आती हैं.ये कृति का बेडरूम है. जिसकी दीवारों और अलमारी को व्हाइट कलर से सजाया गया है.

IMG 20230323 002119

इसके अलावा घर में एक मार्बल का मंदिर भी बनवाया गया है. जिसमें एक्ट्रेस की मां पूजा करते हुए दिखाई दी थी.कृति खुद को फिट करने के लिए योगा करती हैं. घर में एक उनका वर्कआउट एरिया भी है. जहां आपको पौधे भी लगे हुए दिखेंगे.

IMG 20230323 002049