कृति सैनॉन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है और उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपने मेहनत और टैलेंट की बदौलत बॉलीवुड में बहुत ही जल्द बहुत बड़ा नाम बना लिया है.
कृति मुंबई के पॉश एरिया के एक लग्जरी अपार्टमेंट में रहती हैं. ये घर उन्होंने साल 2014 में खरीदा था.इस घर में एक्ट्रेस अपनी बहन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन के साथ रहती हैं. घर की दीवार को उन्होंने फैमिली फोटोज से सजाया है.
ये घर का लिविंग एरिया है जहां से मुंबई का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. कृति ने अपना घर फेमस आर्किटेक्ट प्रियंका मेहरा से डिजाइन किया है.
कृति ने अपने घर में एक झूला भी लगा रखा. जहां एक्ट्रेस खाली वक्त में किताबें पढ़ती हुई नजर आती हैं.ये कृति का बेडरूम है. जिसकी दीवारों और अलमारी को व्हाइट कलर से सजाया गया है.
इसके अलावा घर में एक मार्बल का मंदिर भी बनवाया गया है. जिसमें एक्ट्रेस की मां पूजा करते हुए दिखाई दी थी.कृति खुद को फिट करने के लिए योगा करती हैं. घर में एक उनका वर्कआउट एरिया भी है. जहां आपको पौधे भी लगे हुए दिखेंगे.