उत्तर प्रदेश से एक अनोखी घटना सामने आई है जिसको जानकर हर कोई हैरान हो गया है। उत्तर प्रदेश के औरैया में एक लड़की ने भगवान कृष्ण के साथ शादी रचा लिया है।
आपको बता दें कि यहां पूरे रिती रिवाज के साथ शादी हुई और शादी में परिवार के सभी लोग शामिल हुए थे और सबसे बड़ी बात यह थी कि इस शादी में माता-पिता ने खुशी होकर अपनी बेटी की विवाह कराया और कन्यादान किया।
कन्या पक्ष ने कृष्ण को अपने दामाद के रूप में पाकर खुशी जताई और कहा कि और दामाद के रूप में हम उनकी पूजा करेंगे।
आपको बता दें कि औरैया जिले के बिधूना नगर से यह अनोखा मामला सामने आया है जहां 30 साल की रक्षा एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। रक्षा की लगन भगवान कृष्ण में बचपन से ही लगी है एक तरफ रक्षा भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन थी तो दूसरी तरफ उसके माता-पिता शादी की बात कर रहे थे।
कृष्ण से लगा होने के कारण वह बार-बार शादी के लिए मना करती थी इसी बीच सपने में उन्होंने भगवान को पति मानकर वरमाला पहना दिया।
उसके बाद रक्षा ने संकल्प लिया कि वह कृष्ण को ही अपना पति बनाएगी जिसके बाद उसके माता-पिता भी इसके लिए राजी हो गए और बेटी के जीत के आगे माता पिता सामर्थ्य और बेटी की खुशी के लिए उन्होंने उसकी शादी करा दी। यह शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई।