मलाइका अरोड़ा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है और अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ की चर्चा मीडिया क्षेत्र में की जाती है. आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अरबाज खान से तलाक लेने के बाद अब अर्जुन कपूर को डेट कर रही है.
आपको बता दें कि मलाइका और अर्जुन बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में एक माने जाते हैं. आजकल मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से अपने खूबसूरती का कहर फैंस पर बरसा रही है.
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने सफेद कपड़े पहन कर पूछ दिया है जिसके बाद से वह फिर से चर्चा में आ गई है. सफेद कपड़े मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत लग रही थी जिसके ऊपर से फैंस का नजर नहीं हट पा रहा था.
मलाइका की खूबसूरती है कि दिन ब दिन खिलती जा रही है और इसी सुंदरता के जाल में हर कोई फंसा है. एक बार फिर मलाइका शुक्रवार को स्पॉट हुईं तो मानो कयामत ही आ गई. पूरे स्टाइल में नजर आईं मलाइका ने दिल ही जीत लिया.
व्हाइट कलर की बैकलेस ड्रेस में मल्ला ने कभी पलटकर लोगों के होश उड़ा दिए तो कभी जुल्फें झटककर. यूं तो मलाइका की ये ड्रेस काफी बोल्ड थी लेकिन जिस अंदाज में हसीना ने इसे कैरी किया था उससे मलाइका का लुक और भी खिल उठा.
वहीं फैंस ने भी जमकर इस हसीना पर प्यार लुटाया और उनके हुस्न की खूब तारीफ की. एक यूजर ने लिखा कि ‘मलाइका दिन ब दिन और भी खूबसूरत होती जा ही हैं.’ वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- क्या चाल ढाल है..ये लाजवाब है या बेमिसाल.