बेहद खूबसूरत है मनोज तिवारी की पहली पत्नी,मनोज तिवारी से दूर होने के बाद बता रही है सिंगल लाइफ,देखें तस्वीरें

मनोज तिवारी ने रानी तिवारी से तलाक लेने के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने सर्वे तिवारी से शादी कर लिया है और हाल ही में वह एक नन्ही सी गुड़िया के पिता भी बने.

images 2023 03 17T101044.031

मनोज तिवारी तो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए लेकिन दर्शक जानना चाह रहे हैं कि क्या उनकी एक्स वाइफ रानी तिवारी ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है या नहीं.. और मनोज तिवारी से तलाक के बाद रानी तिवारी कैसे अपना गुजारा चला रही हैं?.. रानी तिवारी से जुड़ी इनसाइड अपडेट हम आपके लिए इस खबर में लेकर आए हैं.

images 2023 03 17T101013.171

क्या रानी तिवारी सिंगल हैं ?
रानी तिवारी से तलाक के 8 साल बाद अपनी बेटी की परमिशन लेने के बाद मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी के साथ शादी रचाई थी. तो वहीं उड़ती-उड़ती खबरों की मानें तो रानी तिवारी भी एक पंजाबी सिंगर को डेट कर रही हैं.

images 2023 03 17T100946.885

बीते साल खबर आई थी कि रानी तिवारी पंजाबी सिंगर एकम बावा को डेट कर रही हैं, लेकिन रानी ने इस रिलेशनशिप की खबरों पर कभी भी चुप्पी नहीं तोड़ी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर भी किया था, लेकिन कुछ वक्त बाद डिलीट भी कर दिया. रानी तिवारी को प्रतिमा पांडे के नाम से भी जाना जाता है. उनका ऑफिशियल यूजर नेम प्रतिमा पांडेय ही है.

images 2023 03 17T100929.041

पेशे से डाइटिशियन हैं रानी तिवारी
प्रतिमा पांडे उर्फ रानी तिवारी के सोशल मीडिया पर 16000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वही बता दें कि रानी तिवारी पेशे से एक डायटिशियन हैं. रानी तिवारी धोनी की कंपनी ऋती स्पोर्ट्स की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में से एक हैं. जानकारी के लिए बता दें इस कंपनी को रानी तिवारी के भाई और धोनी ने एक साथ शुरू किया था.