बेहद हॉट और खूबसूरत है मिर्जापुर के मुन्ना भैया की बहन,इनकी खूबसूरती के आगे नहीं है ऐश्वर्या राय की कोई मोल

मिर्जापुर वेब सीरीज लोग ने देखा है और इस वेब सीरीज में लोगों के दिलों पर बहुत ही अलग छाप छोड़ दिया है. आपको बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्यांशु शर्मा ने सबके दिलों में एक खास जगह बना ली है.

images 2023 01 22T150939.529

आज दिव्यांशु शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं है क्योंकि उन्होंने मिर्जापुर वेब सीरीज में मुन्ना भैया का रोल निभा कर अपनी एक जबरदस्त पहचान बना ली है. साल 2011 में प्यार का पंचनामा फिल्म से उन्होंने अपना खास नाम बना लिया था.

images 2023 01 22T151007.167

दिव्येंदु शर्मा की बहन तो बिल्कुल फिल्मों की हीरोइन जैसी लगती है। लोगों का यह कहना बिल्कुल सही बात है क्योंकि भले ही अभी तक मुन्ना भैया की बहन ने फिल्मों में कदम नहीं रखा हो लेकिन उनकी दिलकश अदाएं लोगों को सोशल मीडिया पर जरूर नजर आ जाती है। आइए आपको बताते हैं कैसे हाल ही में मुन्ना भैया की खूबसूरत बहन आदिति शर्मा ने अपनी ऐसी अदाएं दिखाई है कि लोग उनके दीवाने हो गए हैं।

images 2023 01 22T151013.150

मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार निभाकर लोकप्रिय होने वाले दिव्येंदु शर्मा इन दिनों अपनी खूबसूरत बहन अदिति शर्मा की वजह से खूब चर्चा में आ गए हैं। जिसने भी अदिति शर्मा के खूबसूरत तस्वीरों को देखा है तो यह कहने लगा है कि इनकी मासूमियत तो ऐसी है कि इन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में आ जाना चाहिए।

images 2023 01 22T150925.218

लोग लगातार अदिति शर्मा की तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं और उनसे यह मांग भी करते नजर आ रहे हैं कि आखिर उनके कदम कब बॉलीवुड में आएंगे क्योंकि इस मौके पर वह बहुत खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही थी। देखते ही देखते आदिति शर्मा अब सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी है और हर कोई उनके बारे में यह कह रहा है कि अगर अदिति की दिलकश अदाएं इसी तरह से आगे बढ़ती रही तो आने वाले समय में वह जरूर बॉलीवुड में कदम रख देगी।