अपनी मां की कार्बन कॉपी है मिस यूनिवर्स लारा दत्ता की बिटिया रानी,तस्वीरें देख सेंस बोले यह बनेगी next मिस यूनिवर्स

लारा दत्ता बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही साथ लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीता था. लारा दत्ता की एक प्यारी सी गुड़िया रानी है जो देखने में बेहद ही क्यूट है और लारा दत्ता अपनी बिटिया रानी से बेहद प्यार करती है.

images 2023 03 25T144958.754

सोशल मीडिया पर अक्सर लारा दत्ता अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करती है जिसे देखकर फैंस करते हैं कि यह नेक्स्ट मिस यूनिवर्स बनने वाली है. शादी की लारा दत्ता की बेटी बेहद क्यूट है.

article 202125216530960789000

आपको बता दें कि 20 जनवरी 2023 को लारा दत्ता ने अपनी बेटी का 111 वां जन्मदिन मनाया जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. महज कुछ मिनटों मेरी लारा दत्ता की बिटिया रानी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने उस पर कई तरह के कमेंट किए थे.

11

कुछ लोगों ने कहा था कि या नेक्स्ट मिस यूनिवर्स बनने वाली है वह कुछ लोगों ने कहा था कि यह तो बहुत क्यूट है. कुछ लोगों का कहना था कि यह अपनी मां की कार्बन कॉपी दिखती है और बेहद ही सुंदर लगती है.

images 2023 03 25T144921.585

फॉरमर मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता शुक्रवार, 20 जनवरी को अपनी बेटी सायरा भूपति बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सायरा 11 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटी को बर्थडे विश करते हुए उनकी क्यूट- क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ लारा ने बेटी के लिए स्पेशल नोट भी लिखा। इस नोट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरी खूबसूरत बेटी। हमेशा खुश, स्वस्थ और विनम्र रहना। मम्मा आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हैं। (डैड को मत बताना।)’ लारा ने इन तस्वीरों में पति महेश भूपति को भी टैग किया है।