मां बनने वाली है भाभी जी घर पर है कि गोरी मेम,शादी के 7 साल बाद घर में गूंजे की बच्चे की किलकारी

भाभी जी घर पर हैं सीरियल भारत में घर-घर में देखा जाता है और इस सीरियल को लोग खूब पसंद करते हैं. प्रिया एक कॉमेडी सीरियल है यही वजह है कि लोग इसे बच्चों के साथ गुणों के साथ पूरे परिवार के साथ देखते हैं.

images 2023 03 18T165019.926

भाभी जी घर पर हैं सीरियल के सेट से एक खुशखबरी सामने आ रही है और खुशखबरी यह है कि भाभी जी घर पर है कि गोरी में मां बनने वाली है और उनके घर शादी के 7 साल के बाद बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है.

images 2023 03 18T164834.237

गोरी मेम का रियल नाम विदिशा श्रीवास्तव है और वह अपने पति के साथ या गुड न्यूज़ सोशल मीडिया पर शेयर की है.

प्रोडक्शन हाउस ने जानकारी दिया कि मां बनने के बाद गोरी मैम लगभग 3 महीने की छुट्टी में रहेंगे और यही वजह है कि हम सभी एडवांस सूट पहले ही कर ले रहे हैं ताकि प्रेगनेंसी और छुट्टी के दौरान शो के ऊपर कोई गलत असर ना पड़े.

images 2023 03 18T164852.364

अभी तक भाभी जी घर पर है सीरियल से तीन गोरी मेम जा चुकी है यही वजह है कि विदिशा श्रीवास्तव को हटाने का प्रोडक्शन हाउस का कोई भी इरादा नहीं है. विदिशा श्रीवास्तव सीरियल को छोड़कर नहीं जाना चाहती है और उन्होंने कहा है कि मां बनने के 3 महीने के बाद वह फिर से काम पर लौट आएंगे.

images 2023 03 18T164828.470

विदिशा श्रीवास्तव के शादी के 7 साल बाद मां बनने की बात पर उनके पति और एक्ट्रेस बेहद खुश हैं और फैंस भी उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं.