ननंद इशा अंबानी के घर बेहद सादगी भरे अंदाज में पहुंची मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका,सादगी के कायल हुए लोग

मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भले ही अरबों की मालकिन है लेकिन वह हमेशा सादगी भरे अंदाज में रहती हैं. राधिका मर्चेंट की सादगी भरी अंदाज को लोग बेहद पसंद करते हैं और अक्सर उनकी तारीफ करते रहते हैं.

images 2023 03 01T185017.624

एक बार फिर से राधिका मर्चेंट ने अपनी सादगी भरे अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है और लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. राधिका मर्चेंट अपनी ननद ईशा अंबानी के घर बेहद सिंपल लहंगे में गई और उन्होंने बेहद हल्का मेकअप किया था उनकी सादगी देखकर लोग उनके कायल हो गए और जमकर उनकी तारीफें कर रहे हैं.

images 2023 03 01T184936.657

अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल के जुड़वा बच्चों के लिए एक स्पेशल वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूरा परिवार एकजुट नजर आया.

IMG 20230301 WA0075

इस दौरान राधिका फोटोग्राफर को पोज देते भी नजर आईं. राधिका लहंगे में बेहद सुंदर लग रही थीं.मुकेश और नीता अंबानी ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रहे थे. उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी ने पेस्टल टोन्ड कुर्ता और सफेद पैंट के साथ मैचिंग जैकेट पहना था, जबकि उनकी पत्नी श्लोका अंबानी अपने बेटे पृथ्वी के साथ मस्टर्ड येलो आउटफिट में नजर आईं.

images 2023 03 01T185043.666

मुकेश अंबानी की लाडली बेटी के घर फंक्शन था और इसी की तैयारी में सभी लोग उनके घर पर पहुंचे हुए थे. इसी बीच जब मुकेश अंबानी की छोटी बहू मुकेश अंबानी की लाडली बेटी के घर पहुंची तब सब का ध्यान उनकी तरफ खींच गया क्योंकि वह सिंपल लहंगे में बेहद ही खूबसूरत दिख रही थी.IMG 20230301 WA0074