मुजफ्फरपुर के बेटे आशुतोष ने यूपीपीसीएस परीक्षा में परचम लहराए है और इस परीक्षा को पास करके डीएसपी बन गए हैं. आपको बता दें कि आशुतोष मुसहरी प्रखंड केरला निवासी है और उन्होंने बेटे की पढ़ाई को पूरी करने के बाद कई नौकरियां की है.
बता दें कि कई नौकरियों में उन्हें संतुष्टि नहीं मिली उसके बाद उन्हें पीसीएस परीक्षा क्वालीफाई करने का मन हो अब उन्होंने इस में सफलता हासिल कर ली है और उन्हें डीएसपी का पद प्राप्त हुआ है. डीएसपी बनने से सारे लोगों बहुत खुश है और मुजफ्फरपुर का नाम रोशन हुआ है.
आशुतोष के पिता रामेश्वर शर्मा ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी था। आशुतोष ने गांव के ही हाई स्कूल से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद बिहार विश्वविद्यालय अंतर्गत एलएस कॉलेज से स्नातक किया। इसके बाद वीआईटी वर्धमान से बीटेक की डिग्री प्राप्त कर एक निजी कंपनी में काम करना शुरू किया।
इसके बाद कॉरपोरेशन बैंक में बतौर अधिकारी चुनाव हुए था। लेकिन महज दो साल नौकरी करने बाद वो फिर एसएससी कि परीक्षा में बैठे…जिसे पास करने के बाद उनकी कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर बहाली हुई। लेकिन वहां भी ज्यादा दिनों तक नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने तैयारी शुरू की UPPSC की। जिसे पास करने के बाद उनका चयन डीएसपी के पद पर हुआ है।
गांव में खुशी का माहौल
आशुतोष के पिता पेशे से एक किसान है। वो खेती कर जीवन यापन करते है.बेटे के सेलेक्शन के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है। परिजन एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर कर रहे है.साथ ही ग्रामीण भी काफी उत्साहित है। सभी एक दूसरे को मिठाई खिला रहे है और बधाई दे रहे है.घर पर आगंतुकों का तांता लगा हुआ है।