मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत बड़े एक्टर हैं उन्होंने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी गायकी से भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. एक्टर मनोज तिवारी बीजेपी के सांसद भी हैं और अब मनोज तिवारी किसी पहचान के मोहताज नहीं है.
सिर्फ भोजपुरी नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया है और उन्होंने भोजपुरी जगत में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. भले ही वह आज फिल्मों से दूर है लेकिन आज भी वह लाखों के मालिक हैं और आज उनके पास करोड़ों रुपए हैं.
आज सिर्फ बिहार नहीं बल्कि देश विदेश में मनोज तिवारी के लाखों-करोड़ों फैन है. मनोज तिवारी जितने सफल एक्टर हैं उतने ही सफल एक लीडर के रूप में भी मनोज तिवारी सामने आए हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है.
मनोज तिवारी का जन्म बिहार के गांव अटरवालिया में साल 1973 में हुआ था. बचपन से वो एक मध्यम वर्गीय परिवार में पले बढ़े है. कई सालों तक खुद को सफल बनाने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है. इस बात का खुलासा मनोज ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि, उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा था जब उनके पास साइकिल खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे और जब वो दूसरे बच्चों को साइकिल चलाते हुए देखते थे तो उन्हें बुरा लगता था.
अपने मेहनत से मनोज ने आज सफलता का वो मुकाम हासिल कर लिया है जहां उनके पास एक नहीं कई लग्जरी कारें हैं. आपको बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा दिए गए संपत्ति के ब्यौरा के अनुसार इस वक्त उनके पास कुल मिलाकर 24 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जिसमें 8.5 करोड़ की चल संपत्ति और 15 करोड़ की अचल संपत्ति है, इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने 1.36 करोड़ की देनदारी भी दर्शाई थी.
वहीं इसके अलावा मनोज तिवारी के पास मुंबई के अंधेरी में एक 4 बीएचके का ट्रिपल टैरिस वाला फ्लैट आलीशान फ्लैट है. जिसे उन्होंने साल 2010 में खरीदा था. इसके साथ उनके पास कृषि और गैर कृषि योग्य जमीनें भी है.