कभी वेटर का काम करती थी नोरा फतेही,जानिए कैसे वेटर से करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन बन गई नोरा फतेही

नोरा फतेही आज एक बहुत बड़ा नाम है और उन्होंने अपने डांस के बदौलत फिल्मों में और कई गानों में बेहद अच्छा परफॉर्मेंस दिया है और उनके परफॉर्मेंस के बदौलत वाह भारत के कई लोगों के दिलों में आज अपने लिए खास जगह बना चुकी है।

images 2023 02 06T153435.734

नोरा फतेही हमेशा से इतनी अमीर नहीं थी आपको बता दें कि एक समय था जब नोरा फतेही के वेटर का काम करना पड़ा था और नूरा कहती हैं कि जब मैंने वेटर का काम किया तब मुझे पैसे की वैल्यू समझ में आई और मैंने ठान लिया कि मैं मेहनत के बदौलत बहुत बड़ा आदमी बनूंगी।

images 2023 02 06T153355.813

आपको बता दें कि नोरा फतेही 16 साल की उम्र में ही वेटर का काम करना शुरू कर दी थी। नूरा ने कहा कि मुझे 2 साल तक वेटर का काम करना पड़ा उस समय मुझे समझ आया कि मुझे क्या फाइनेंसियल स्ट्रांग बनना चाहिए।

नवरा ने बताया कि वह कनाडा में 2 साल तक वेट्रेस का काम किया और अपने स्ट्रमिंग डे में वह पीजी में 8 लड़कियों के साथ एक ही कमरे में रहती थी। उन्हें हिंदी समझ में नहीं आता था इस कारण से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा कई बार लोग उन पर भद्दे कमेंट करते थे।

images 2023 02 06T153336.686

आपको बता दें कि नोरा फतेही का कहना है कि कनाडा में अगर आपको रहना है तो नौकरी नौकरी की बहुत जरूरत पड़ती है। उनका कहना है कि कनाडा में बच्चे स्कूल जाने के साथ भी नौकरी करते हैं। बता दे कि नोरा फतेही भारत की नहीं है बल्कि वह कनाडा की रहने वाली है और उनके देश में दुबली पतली लड़कियों को पसंद नहीं किया जाता।