होली के अवसर पर ऊर्फी जावेद ने पहन लिया ऐसा ड्रेस कि देखकर भड़क गए लोग,बोले-इसकी हिम्मत कैसे हुई हमारी होली खराब करने की

‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन की वजह सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी हर दिन अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से खबरों में छाई रहती हैं।

images 2023 03 08T134330.322

वो कब क्या पहन कर कैमरे के सामने आ जाएं किसी को कुछ पता नहीं है। हर बार कुछ अलग करने की होड में उर्फी ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। ऐसे में भला होली के मौके पर उर्फी पीछे कैसे रहतीं। उर्फी ने होली पर अपने लुक से फिर से इंटरनेट पर आग लगा दी है। उनका ये अवतार फैंस को हैरान कर रहा है।

images 2023 03 08T134253.082

होली के मौके पर उर्फी पर चढ़ा बेशरम रंग
उर्फी जावेद ने होली पर फैंस को फिर अपना बोल्ड अवतार दिखाया है। उर्फी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है.

images 2023 03 08T134244.479

इस वीडियो में उर्फी गुलाल उड़ाती नजर आ रही हैं, लेकिन हर किसी की नजरें उनके कपड़ों पर ही जा टिकी है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने व्हाइट कलर का ड्रेस पहनी है। उनकी ये ड्रेस कई सारे कपड़ों के छोटे टुकड़ों को जोड़कर बनाई गई है। ड्रेस को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उर्फी ने अपनी बॉडी पर कतरन लपेट लिया है।
कपड़ों को लेकर फिर हुईं ट्रोल

उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां उनका ये अतरंगी लिबास कई लोगों को पसंद आ रहा है वहीं, कई यूजर्स को होली के मौके पर ऐसे कपड़े पहनना रास नहीं आ रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘इसकी हिम्मत कैसे हुई हमारी होली को बिगाड़ने की जो इसका त्योहार भी नहीं है।’

urafa 1678178859

वहीं, एक दूसरे ने लिखा, ‘बेशर्मी की हद है, तुम हमारा त्योहार खराब कर रही हो।’ एक ने कहा, ‘क्या मैडम तीज त्योहार पर अच्छे कपड़े पहन लिया करो बेशर्मी की भी हद होती है।’ एक ने लिखा, ‘होली में इसके कपड़े कोई क्या फाड़ेगा.. ये तो खुद ही अपने फाड़ के घूम रही है।’