कभी सुंदरता में ऐश्वर्या राय को पीछे छोड़ती थी सिर्फ तुम की एक्ट्रेस,जाने क्यों एकाएक पर्दे से गायब हो गई प्रिया शेरगिल

सिर्फ तुम फिल्म की हीरोइन तो आपको याद ही होगी जी हां हम प्रिया शेरगिल की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रिया शेरगिल एक समय में बहुत हिट हीरोइन थी लेकिन एकाएक वह पर्दे से गायब हो गए और फिर वह कभी भी पर्दे पर नहीं देखी। आपको बता दें कि वह देखने में बेहद खूबसूरत थी और उनकी मासूमियत सबका दिल जीते थे।

images 2023 02 07T115615.123

बॉलीवुड में 90 और 2000 के दशक में कई अभिनेत्रियां आईं. कुछ सफल रहीं तो कुछ गुमनाम रह गईं. कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी रहीं जो कि अपनी शुरुआती फिल्मों में सफल रहीं लेकिन फिर अचानक कहां खो गईं, एनी एक्ट्रेस में शामिल थे सिर्फ तुम की एक्ट्रेस प्रिया शेरगिल।

images 2023 02 07T115413.295

आपको बता दें कि प्रिया शे

रगिल एकाएक लाइमलाइट से गायब हो गई। आपको बता दें कि उन्होंने की नहीं सुनी फिल्मों में काम किया उसके बाद वह हमेशा के लिए फिल्मी दुनिया छोड़ दी। आपको बता दें कि प्रिया ने सबसे पहले तेरे मेरे सपने फिल्म से 1996 में डेब्यू किया था।

images 2023 02 07T115331.799

फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन फिर प्रिया सिर्फ तुम में नजर आयीं. इस फिल्म में उनकी जोड़ी संजय कपूर के साथ जमी. फिल्म अपने गानों और लव स्टोरी के चलते हिट साबित हुई. इसके बाद प्रिया को कुछ अच्छी फिल्में मिल गईं जिनमें से एक साल 2000 में आई फिल्म जोश भी थी. इस फिल्म में प्रिया शाहरुख खान के अपोजिट नजर आयीं.

images 2023 02 07T115224.169

फिल्म के एक सीन में प्रिया को शाहरुख को जोरदार थप्पड़ मारना था लेकिन इतने बड़े सुपरस्टार को प्रिया थप्पड़ मारने से हिचकिचा रही थीं लेकिन शाहरुख ने उन्हें समझाया और फिर प्रिया इस सीन को करने में कामयाब हुईं. हालांकि जोश के बाद प्रिया का करियर उतना परवान नहीं चढ़ पाया जितनी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन खूबसूरती में उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से की जाने लगी थी.